Delhi Crime: बदमाशों की तलाश में MP और UP में ताबड़तोड़ दबिश, इस मामले में फरार है आरोपी
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में कारोबारी करण चोपड़ा को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दो ड्राइवरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 6.15 लाख रुपये बरामद किए हैं। बदमाशों ने फार्म हाउस और सीएनजी पंप से लाखों की लूट की थी जिसके बाद पुलिस अन्य छह आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में वसंत कुंज में कारोबारी करण चोपड़ा को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने इस वारदात में कारोबारी के दो ड्राइवरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह और बदमाशों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आराेपितों से पुलिस ने लूटे गए 30 लाख रुपये की रकम में से 6.15 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
बता दें कि वसंत कुंज दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत घिटोरनी में फोरेस्ट लेन में एसकेएन नेचुरल गैस (हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) के सीईओ करण चोपड़ा का फार्म हाउस है। 23 जून आधी रात के बाद हथियारबंद बदमाशों ने उनके फार्म हाउस के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया था।
बदमाशों ने वहां तैनात दोनों गार्ड के हाथ पैर बांध दिए और उनकी वर्दी पहन कर फार्म हाउस में दाखिल हो गए थे। वहां करण चोपड़ा अकेले थे। बदमाशों ने फार्म हाउस में दाखिल होते ही पिस्टल के बल पर करण चोपड़ा को भी बंधक बना लिया और घर में मौजूद अलमारियों को खंगाल डाला। बदमाशों ने वहां से करीब साढ़े पांच लाख रुपये, सोने की चेन और एक सोने का सिक्का लूट लिया।
इसके बाद बदमाशों ने उन्हें फार्म हाउस पर खड़ी उनकी कार में उन्हें जबरदस्ती बैठा लिया और उन्हें सिकंदरपुर, गुरुग्राम स्थित उनके सीएनजी पंप कलेक्शन सेंटर पर ले गए। बदमाशों ने वहां से भी करीब 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद बदमाश उन्हें घिटोरनी रेड लाइट के पास छोड़कर फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने उनके कार चालक कानपुर निवासी सतेंद्र सिंह, आया नगर निवासी अनिल, मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी संतोष त्रिपाठी व सावित्री नगर निवासी शम्मी को गिरफ्तार किया था। इनमें से सतेंद्र व अनिल शिकायतकर्ता के ड्राइवर हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पूरी वारदात में 10 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस फरार अन्य छह आरोपितों की तलाश में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।