Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में उधर आठ युवतियों का चल रहा था अश्लील डांस, इधर पांच पुलिसकर्मी हो गए निलंबित; जानें पूरा मामला

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 05:28 PM (IST)

    दिल्ली के रानी बाग में एक बार में छापा मारकर पुलिस ने चार पुरुषों और आठ युवतियों को गिरफ्तार किया है। बार में युवतियों का अश्लील डांस चल रहा था। इस मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में आठ युवतियों का चल रहा था अश्लील डांस, पांच पुलिसकर्मी हो गए निलंबित।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। पुलिस ने रानी बाग में चल रहे एक बार में छापा मारकर चार पुरुष और आठ युवतियों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि बार में युवतियों का डांस चल रहा था। बताया गया कि बार संचालक से मिलीभगत के आरोप में रानी बाग थाने के पांच पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस बार संचालक से पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे रानी बाग थाना क्षेत्र स्थित वेडिंग माल स्थित ब्लू डायमंड बार में युवतियों के डांस कार्यक्रम की सूचना मिली। इसके बाद मंगोलपुरी के एसीपी की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बार में छापा मारा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। छापे के दौरान डांस कर रहे चार पुरुष और आठ युवतियों को पकड़ लिया गया। 

    पुलिस 12 लोगों से कर रही है पूछताछ

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि रानीबाग थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस बार संचालक के अलावा पकड़े गए 12 लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सूत्र बताते हैं कि पूरा बीट स्टाफ कार्रवाई के दायरे में है। बार में लड़कियों के डांस को लेकर पहले भी लगातार शिकायत की जा रही थी। 

    तीन महीने में तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी

    सूत्रों का कहना है कि तीन महीने में तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। दो प्राथमिकी प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कराई गई और एक खुद पुलिस ने की थी। बताया गया है कि बार के अंदर सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे थे। पुलिस की मिलीभगत से बार में युवतियों का डांस चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा, जिसमें आठ युवतियों समेत 12 लोग पकड़े गए हैं।

    यह भी पढ़ें- जिगर के टुकड़े को कनाडा जाने नहीं देना चाहती थी मां, बेटे को आ गया गुस्सा और चाकू गोदकर ले ली जान