Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिगर के टुकड़े को कनाडा जाने नहीं देना चाहती थी मां, बेटे को आ गया गुस्सा और चाकू गोदकर ले ली जान

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 05:09 PM (IST)

    दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी मां की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी कनाडा जाना चाहता था लेकिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदरपुर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर थानाक्षेत्र के मोलड़बंद गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने छोटी सी बात पर अपनी ही मां की निर्ममता से हत्या कर दी।

    पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 6 नवंबर की बताई जा रही है।

    क्या है पूरा मामला

    जानकारी के अनुसार मोलड़बंद गांव में एक युवक कृष्णकांत ने कनाडा जाने से मना करने पर चाकू से गोदकर अपनी मां गीता की हत्या कर दी।

    कृष्णकांत के परिवार वाले चाहते थे कि वह पहले शादी कर ले उसके बाद वह चाहे कनाडा जाए या कहीं और जाए। लेकिन वह इससे पहले ही जाना चाहता था।

    कनाडा जाने को लेकर ही वह मां से बात कर रहा था, जब मां ने इनकार कर दिया तो गुस्से में वह मां से बहस करने लगा।

    कृष्णकांत और मां गीता की बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने आव देखा न ताव मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी।

    हत्या के बाद कृष्णकांत ने पापा को फोन कर बुलाया घर

    आरोपित कृष्णकांत ने हत्या के बाद अपने पिता सुरजीत को दोपहर करीब 3.30 बजे कॉल किया और घर बुलाया। जब पिता घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने उन्हें कहा, 'सॉरी पापा! आप खुद ऊपर जाकर देख लीजिए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कहते ही कृष्णकांत घर से भाग गया। उसके जाने पर पिता जब घर की पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में गए तो उन्होंने जो नजारा देखा उसे देखकर उनकी आंखें फटी रह गईं।

    खून से लहुलूहान था पत्नी का शव

    सुरजीत ने देखा कि उनकी पत्नी गीता खून से लहूलुहान हैं और उनके शरीर पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। वह आनन-फानन में पत्नी गीता को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सरजीत अपनी पत्नी गीता, दो बेटे कृष्णकांत व साहिल के साथ मोलड़बंद गांव में रहता है। पुलिस ने कृष्णकांत को गिरफ्तार कर उससे चाकू बरामद कर लिया है।

    सुरजीत के परिवार में हैं दो बेटे, आरोपी है बड़ा

    सुरजीत सिंह चौधरी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका टंकी रोड, जैतपुर में ऑफिस है। उनके दो बेटे हैं, बड़ा कृष्ण कांत(31) जो नशे का आदी है और कुछ नहीं करता।

    छोटा बेटा है साहिल उर्फ भोली (27) जो बैंक में जॉब करता है। दोनों बेटों की शादी नहीं हुई है। वारदात के वक्त घर पर सिर्फ आरोपी कृष्णकांत और मां गीता ही मौजूद थे। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।