Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों से पुलिसकर्मी की अभद्रता, दिल्ली में बवाल के बाद चौकी प्रभारी सस्पेंड

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 05:17 PM (IST)

    उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसवाले ने बदसलूकी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इंद्रलोक में विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया। वहीं दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

    Hero Image
    सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों से पुलिसकर्मी की अभद्रता

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को असर की नमाज के दौरान दोपहर दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। घटना के बाद इंद्रलोक में विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा लोगों ने उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसने नमाजियों के साथ अभद्रता की थी। वहीं, कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    लोगों से डीसीपी ने की मुलाकात

    डीसीपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद संज्ञान लिया गया है। मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि डीसीपी ने विरोध कर रहे लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    आज हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। - मनोज कुमार मीना, डीसीपी उत्तरी जिला

    यह भी पढ़ें- 

    बेटे की शादी की चल रही थी तैयारी, चंद घंटे पहले पिता ने मार डाला; वजह जान पुलिस भी रह गई हैरान

    शादी में पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड तो मच गया बवाल, दुल्हन ने शादी से किया इनकार; बेरंग लौटी बरात