Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमल के बटन पर कीचड़, AAP पर 40 हजार...जादूगर हूं, पतियों को समझाओ'; शकरपुर में बोले केजरीवाल

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:18 PM (IST)

    दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुंडागर्दी कर रखी है और पुलिस उनके कार्यकर्ताओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Election: दिल्ली का चुनाव पुलिस लड़ रही है ना कि भाजपा- केजरीवाल। फोटो जागरण

    मदन पांचाल, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में शुक्रवार चुनाव प्रचार के दौरान शकरपुर में जनसभा को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक के बाद एक कई हमले किए। केजरीवाल ने अपने संबोधन को शुरू करते हुए कहा कि अभी महाकुंभ में भक्तों की मौत हो गई। उनकी आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखा। दस साल में खूब विकास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी ने गुंडागर्दी कर रखी है। पुलिस आप कार्यकर्ताओं को उठा रही है। लगता है कि चुनाव बीजेपी नहीं पुलिस लड़ रही है। जोर का धक्का लगा दो सीट साठ के पार हो जायेंगे। जनता काम चाहती है। हम जनता से प्यार करते हैं। किसी राज्य में बिजली निशुल्क नहीं है। बिजली गुल रहती है। दिल्ली में बिजली का बिल नहीं आता है।

    महिला सम्मान योजना के तहत देंगे 2100 रुपए-केजरीवाल

    यदि कमल पर बटन दबा दिया तो हर महीने पांच हजार का बिल देना होगा। सरकारी स्कूल बढ़िया बना दिया। मोहल्ला क्लिनिक खोले। डीटीसी में सफर फ्री कर दिया। सरकार बनते ही महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपए देंगे। बुजुर्गो के लिए संजीवनी योजना लायेंगे।

    यहां स्टूडेंट कौन-कौन है। यह तो हब है। मेट्रो पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। किरायेदारों की भी बिजली पानी फ्री कर देंगे। सीवर ओवर फ्लो नहीं होगा। नई लाइन डलवा दी जाएगी। सभी का राशन कार्ड बनाया जायेगा। बेरोजगारों के लिए प्लान बना रहे हैं। पूछते है पैसा कहां से आयेगा।

    'झाडू पर वोट करने पर आपके 40 हजार बचेंगे'

    सभी वादे पूरे करेंगे। केजरीवाल जो वादा करता है उसे पूरा करता है। बीजेपी कह रही है फ्री यात्रा और बिल योजना बंद कर दी जाएगी। आप बताओ कितनी समस्या होगी। बनिया का बेटा हूं सारा हिसाब-किताब जनता हूं।जादूगर हूं। सब कर दूंगा। शालिनी बोली योजना बंद होने से घर का बजट गड़बड़ा जायेगा।

    अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि 10 हजार स्कूल का खर्चा। बिजली का पांच हजार खर्च होगा। मोहल्ला क्लिनिक बंद होने से घर में किसी के बीमार होने पर पांच हजार का खर्च होगा। डीटीसी का दो हजार खर्च होगा। साढ़े 27 हजार का हर महीने खर्च होगा। यदि इनसे बचना है तो आप को जिताओ। यदि आप की सरकार आई तो एक परिवार की पांच महिलाओं को दस हजार मिलेगा। बुजुर्ग को पेंशन मिलेगी।

    कुल मिलाकर 40 हजार का लाभ होगा। कमल का बटन दबा दिया तो घर में कीचड़ हो जाएगा। झाड़ू घर की लक्ष्मी हैं। झाड़ू पर वोट दोगे तो घर में लक्ष्मी ही लक्ष्मी भर जाएगी। आम आदमी जो सामान खरीदता है वो टैक्स देता है। दिल्ली के खजाने में जो टैक्स आता है उसी से योजनाओं पर काम करता हूं और पब्लिक पर खर्च करता हूं।

    400 लोगों के 10 हजार लाख करोड़ टैक्स किया माफ

    बीजेपी (BJP) की सरकार में टैक्स को अरब पतियों को देते हैं। एक अमीर आदमी को 47 हजार करोड़ का ब्याज दिया और 46 करोड़ माफ कर दिया। एक और को 6500 करोड़ दिया आधा माफ कर दिया। अब बीजेपी कर रही है फ्री फ्री फ्री।

    टैक्स का पैसा पांच साल में 400 लोगों के 10 हजार लाख करोड़ माफ कर दिया। झुगी वालो बीजेपी को वोट मत दे देना इनकी नजर आपकी जमीन पर है।एक साल में झुग्गियों को तोड़कर जमीन अमीरों को दे देंगे। यदि आप सरकार रहेगी तो किसी की झुग्गी नही टूटने दूंगा।

    दिल्ली में यमुना और गंगा से पानी आता है। पानी में अमोनिया सेवन PPM आ रहा है।मैने मुद्दा उठाया तो नोटिस भेज दिया। बोले जेल भेज देंगे मैं बोला भेज दो।शोर का लाभ हुआ कि आज पानी साफ आया है।

    इनका मकसद था की दिल्ली में पानी की किल्लत कर दो लेकिन ये सफल नहीं हो सके। माता और बहनों का सर्वे आया है कि सभी आप को वोट दे रही है। महिलाएं अधिक समझदार है। अपने पतियों को बैठाकर थोड़ा समझाओ। एक बार बोल दो खबरदार वोट कमल नही झाड़ू पर ही देना।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले AAP में लगी इस्तीफों की झड़ी, 7 विधायकों ने चिट्ठी लिखकर बताई वजह