Delhi Election: दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले AAP में लगी इस्तीफों की झड़ी, 7 विधायकों ने चिट्ठी लिखकर बताई वजह
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में महरौली से नरेश यादव जनकपुरी से राजेश ऋषि पालम से भावना गौड़ बिजवासन से बीएस जून आदर्श नगर से पवन शर्मा कस्तूरबा नगर से मदनलाल और त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल हैं। सभी विधायक टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सबसे पहले महरौली के विधायक नरेश यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद छह और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। इस तरह सातों विधायकों ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की घोषणा की।
इसमें जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल हैं। सभी विधायक इस चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।
भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी आम आदमी पार्टी: नरेश यादव
चिट्ठी में नरेश यादव ने लिखा था- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार के मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।
मैं @AamAadmiParty की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफ़ा देता हूँ।
Detailed Resignation letter is attached herewith.@ArvindKejriwal @SandeepPathak04 @ANI pic.twitter.com/XsELtvru8T
— Naresh Yadav MLA AAP (@MLA_NareshYadav) January 31, 2025
दुखी मन के साथ पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं: राजेश ऋषि
राजेश ऋषि ने लिखा- अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए @ArvindKejriwal द्वारा बनाई गई @AamAadmiParty जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हुई। @ANI @PTI_News pic.twitter.com/KjRZ0adwOb
— Rajesh Rishi MLA Janakpuri (@rajeshrishi_) January 31, 2025
पार्टी अपनी विचारधारा से भटक चुकी है: पवन शर्मा
पवन शर्मा ने लिखा- मैं पवन शर्मा विधायक आदर्श नगर, आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। कृप्या करके मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म: रोहित महरौलिया
रोहित कुमार महरौलिया ने लिखा- जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म। आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।
जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़तम।@AamAadmiParty की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। @ArvindKejriwal @SandeepPathak04 @AHindinews @ANI pic.twitter.com/61kAcefxof
— Rohit Kumar Mehraulia MLA (@KumarMehraulia) January 31, 2025
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा
- पालम- भावना गौड़
- बिजवासन- बीएस जून
- आदर्श नगर- पवन शर्मा
- कस्तूरबा नगर- मदनलाल
- जनकपुरी- राजेश ऋषि
- त्रिलोकपुरी- रोहित मेहरौलिया
- महरौली- नरेश यादव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।