Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले AAP में लगी इस्तीफों की झड़ी, 7 विधायकों ने चिट्ठी लिखकर बताई वजह

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में महरौली से नरेश यादव जनकपुरी से राजेश ऋषि पालम से भावना गौड़ बिजवासन से बीएस जून आदर्श नगर से पवन शर्मा कस्तूरबा नगर से मदनलाल और त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल हैं। सभी विधायक टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली चुनाव से पहले आप के सात विधायकों ने दिया इस्तीफा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सबसे पहले महरौली के विधायक नरेश यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद छह और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। इस तरह सातों विधायकों ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल हैं। सभी विधायक इस चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।

    भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी आम आदमी पार्टी: नरेश यादव

    चिट्ठी में नरेश यादव ने लिखा था- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार के मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।

    दुखी मन के साथ पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं: राजेश ऋषि

    राजेश ऋषि ने लिखा- अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। 

    पार्टी अपनी विचारधारा से भटक चुकी है: पवन शर्मा

    पवन शर्मा ने लिखा- मैं पवन शर्मा विधायक आदर्श नगर, आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। कृप्या करके मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

    बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म: रोहित महरौलिया

    रोहित कुमार महरौलिया ने लिखा- जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म। आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। 

    इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

    • पालम- भावना गौड़
    • बिजवासन- बीएस जून 
    • आदर्श नगर- पवन शर्मा 
    • कस्तूरबा नगर- मदनलाल 
    • जनकपुरी- राजेश ऋषि  
    • त्रिलोकपुरी- रोहित मेहरौलिया 
    • महरौली- नरेश यादव 

    यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने देश की आदिवासी बेटी का अपमान किया', सोनिया गांधी के 'Poor Lady' वाले बयान पर बोले PM मोदी