Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काॅल रिकार्ड और बैंक खातों से खुलेंगे कई राज ! सीएम Rekha Gupta पर हमले की साजिश रचने वालों की तलाश तेज

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:12 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जानलेवा हमले की साजिश की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी राजेश भाई खिमजी के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है। गुजरात एसटीएफ की मदद से उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और सुरक्षा में चूक की समीक्षा कर रही है। घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    आरोपित के कॉल डिटेल रिकार्ड व बैंक खातों की जांच से खुल सकता है राज।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले राजेश भाई खिमजी के मोबाइल का काॅल डिटेल रिकार्ड निकाल व उसके बैंक खातों की भी दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस का कहना है कि इन दोनों कही जांच से हमले की साजिश रचने के राज का पता लग सकता है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, गुजरात एसटीएफ की मदद से राजेश भाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके सभी रिश्तेदारों, दोस्तों व करीबियों से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। दिल्ली आने के बाद वह किस समय कहां-कहां गया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस क्रास चेक करने के लिए उनके मोबाइल की लोकेशन निकालकर भी जांच कर रही है ताकि झूठ बोलने पर उसे पकड़ा जा सके।

    मंगलवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली आने के बाद आरोपित कहां-कहां गया पुलिस की कई टीमें उन सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी फुटेज खंगाल रही है। इसके मोबाइल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के लिए कैंप कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर जब्त कर लिए गए हैं। ताकि उससे सही घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह केस के लिए सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रानिक साक्ष्य माना जाएगा।

    जिस तरह से आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस का मानना है कि वह सोची समझी साजिश के तहत ही मुख्यमंत्री पर हमला करने के मकसद ही दिल्ली आया था।

    मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हमला करने से इसे सुरक्षा में चूक माना जाए अथवा नहीं। स्पेशल सेल से इसकी समीक्षा कराई जा रही है।

    अगर सुरक्षा में कमी की बात आएगी तब मुख्यमंत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी जाएगी। घटना के बाद तत्काल मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- ड्राई स्टेट गुजरात में शराब तस्करी करता है CM रेखा गुप्ता का हमलावर, जानिए कितनी हो सकती है सजा