Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेने के आरोप में फंसे दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को मिली जमानत, कोर्ट ने दीं सख्त हिदायतें...

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:22 PM (IST)

    राउज एवेन्यू कोर्ट ने रिश्वतखोरी के आरोपी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार को अग्रिम जमानत दे दी है। विशेष न्यायाधीश ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी। अदालत ने आरोपी को गवाहों को धमकाने से मना किया और जांच में सहयोग करने का आदेश दिया। विजिलेंस टीम ने अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह फरार हो गया था।

    Hero Image
    रिश्वत लेने के आरोप में फंसे हेड कांस्टेबल को मिली अग्रिम जमानत

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।  राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने रिश्वत लेने के आरोप में फंसे दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है। विशेष न्यायाधीश डा. रुचि अग्रवाल असरानी की अदालत ने आरोपित को 50 हजार के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानती पर अग्रिम जमानत दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गवाह को धमकाने या संपर्क करने से मना किया

    कोर्ट ने कहा कि आरोपित को पुलिस हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है और वह अग्रिम जमानत का हकदार है।

    अदालत ने आरोपित को रिहा करते हुए कड़ी शर्तें भी लगाईं। अदालत ने कहा कि आरोपित को मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना के दिन की वर्दी जांच अधिकारी को सौंपनी होगी। अदालत ने आरोपित को जमानत के दौरान किसी भी गवाह को धमकाने या संपर्क करने से मना किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi High Court का CBI को झटका, बेंटले डीलर को राहत देते हुए कहा- वसूली प्रकृति है 50 लाख की डीडी

    कोर्ट को देनी होगी इन सब बातों में सूचना

    इसके साथ ही अपना मोबाइल नंबर और पता बदलने पर जांच अधिकारी व कोर्ट को जानकारी देने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि देश छोड़ने से पहले अदालत को सूचना देनी होगी।

    शिकायतकर्ता चंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने संपत्ति से पेड़ हटवाने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।

    शिकायत दर्ज होने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपित के खिलाफ ट्रैप आपरेशन चलाया लेकिन वह मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई टली, राउज ऐवन्यू कोर्ट ने तय की अगली तारीख

    comedy show banner
    comedy show banner