Delhi Crime: गोगी गिरोह के बदमाश की हत्या करने निकले, इस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
Delhi News बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने अंकित सिरसा गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल दो कारतूस और होंडा सिटी कार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राज मिश्रा और अजय के रूप में हुई है। वे गोगी गैंग के बदमाश छोटा की हत्या के लिए निकले थे। इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम देते पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अंकित सिरसा गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और होंडा सिटी कार बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राज मिश्रा और अजय के रूप में हुई है। वे गोगी गैंग के बदमाश छोटा की हत्या के लिए निकले थे। इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम देते, पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया। इन लोगों ने नरेला के कारोबारी अब्दुल इरफान से रंगदारी मांगी थी।
सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने नरेला में की घेराबंदी
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि मंगलवार उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंकित सिरसा गिरोह के दो बदमाश कार से क्षेत्र में आने वाले हैं। सूचना मिलते ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने नरेला औद्योगिक क्षेत्र में घेराबंदी कर दी।
तभी खेड़ा खुर्द की ओर से आ रहे होंडा सिटी कार को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान कार के अंदर सवार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपित की कार भी जब्त कर ली। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह अंकित सिरसा गिरोह से जुड़े हैं।
पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू की
इन लोगों ने नौ जनवरी को नरेला के कारोबारी अब्दुल इरफान से रंगदारी मांगी थी। बाद में उसके घर पर भी हमला कर दिया गया। पीड़ित ने नरेला थाने में शिकायत दी। अब पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से उस केस का भी खुलासा कर दिया है।
पुलिस (Delhi Police) दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस इनके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है। साथ ही यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि और कितने लोगों से गैंग के नाम पर उगाही कर चुके हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि चुनाव से पहले क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, ऐसे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस पकड़ रही है।
दिल्ली में पकड़ी गई अब तक की शराब की सबसे बड़ी खेप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य जिला पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पहले पटेल नगर से चुनाव में बांटने के लिए लाई गई दस पेटी शराब बरामद की। तस्करों से पूछताछ के बाद अलीपुर के एक अवैध गोदाम पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई।
अब तक पुलिस 2200 पेटी शराब बरामद कर चुकी है, जिनमें 70000 क्वार्टर और 12000 बीयर की बोतले बरामद की गई। अलीपुर पुलिस की साठगांठ कर अलीपुर में गोदाम में रखी जा रही थी शराब। पुलिस दो मुख्य तस्कर की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।