Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने की बच्ची को बंधक बनाकर चोरों ने किया कांड, मां से उतरवा लिए गहने

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Feb 2018 09:41 PM (IST)

    परिवार के मुताबिक, लुटेरों की संख्या छह थी, जबकि आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि दो ही लुटेरे थे।

    तीन महीने की बच्ची को बंधक बनाकर चोरों ने किया कांड, मां से उतरवा लिए गहने

    नई दिल्ली [जेएनएन]। खजूरी इलाके में लुटेरों ने तीन माह की बच्ची को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। एक लुटेरे ने घर में मां के साथ सो रही तीन महीने की बच्ची को गोद में उठाया और जान से मारने की धमकी देकर महिला के गहने उतरवा लिए। साथ ही घर में रखी करीब 63 हजार की नकदी भी लूट ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़ा गया एक चोर 

    इसी दौरान घर में ही सो रहे महिला के पति की नींद खुल गई और शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पीछा कर एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि उसका साथी सामान लेकर भाग गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक, लुटेरों की संख्या छह थी, जबकि आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि दो ही लुटेरे थे।

    रात के वक्त घर में घुसे चोर 

    दरअसल, जितेंद्र परिवार सहित दयालपुर विस्तार में रहते हैं। शनिवार रात वह अपने कमरे में सो रहे थे और पत्नी बच्ची के साथ दूसरे कमरे में सो रही थीं। उसी दौरान लुटेरे उनके घर में घुस आए। एक ने मासूम को गोद में उठाया और उनकी पत्नी से सोने की चेन व दो अंगूठियां उतरवा लीं। इसके बाद बच्ची को छोड़कर अलमारी खोलकर नकदी भी निकाल ली।

    यह भी पढ़ें: पति को लहूलुहान देखकर चंडी बन गई दिल्ली की महिला, लेकिन नहीं रोक पाई दर्दनाक हादसा

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन थिएटर के बाहर डॉक्टर मार रहा था गप, डिलिवरी के बाद डस्टबिन में गिर गया बच्चा