ऑपरेशन थिएटर के बाहर डॉक्टर मार रहा था गप, डिलिवरी के बाद डस्टबिन में गिर गया बच्चा
परिजनों का आरोप है कि एक कर्मचारी ने डिलीवरी से पहले उनसे रिश्वत की भी मांग की थी।
फरीदाबाद (जेएनएन)। बादशाह खान अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के मामले में डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते डिलीवरी के समय कोमल का बच्चा डस्टबिन में गिर गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में जांच कमेटी बना दी है।
तिगांव निवासी सुखवीर की पत्नी कोमल को प्रसव पीड़ा के बाद बीके अस्पताल लाया गया था। यहां उन्हें प्रसूति विभाग में भर्ती किया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि कोमल को भर्ती करने के बाद डॉक्टर और अन्य स्टाफ विभाग से बाहर चले गए थे।
इस दौरान कोमल की डिलीवरी हो गई। प्रसूति विभाग में बेड के पास रखे डस्टबिन में बच्चा गिर गया। जब महिला ने शोर मचाया तो स्टाफ पहुंचा। कोमल की सास कला देवी के मुताबिक बाद में डॉक्टरों ने बच्चे को नर्सरी में भर्ती कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि एक कर्मचारी ने डिलीवरी से पहले उनसे रिश्वत की भी मांग की थी। डॉ. सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बच्चे को जन्म के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। किसी की कोई लापरवाही नहीं है।
उन्होंने कहा कि फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की जांच कमेटी बना कर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। अगर किसी कर्मचारी की गलती सामने आई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।