Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम मोदी की बड़ी रैली, बीजेपी के नेताओं ने आप सरकार पर बोला जमकर हमला

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले रोहिणी के जापानी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आप सरकार भ्रष्टाचार से घिरी हुई है और बिजली पानी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में विफल रही है।

    Hero Image
    रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम मोदी की रैली।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली चुनाव से पहले कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में रोहिणी के जापानी पार्क में उनके संबोधन का भी कार्यक्रम भी है। इससे पहले तमाम बीजेपी के नेता लोगों को संबोधित कर रहे हैं। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आप सरकार भ्रष्टाचार से घिरी हुई है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पूरी तरह से आप सरकार के पास है लेकिन इसमें भी वह विफल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद दिल्ली को कुशासन से मुक्ति दिलाने की शुरुआत होगी। 10 वर्षों में दिल्ली ने बहुत कुछ खोया है। सरकार की विफलता से प्रदूषण की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे का लोगो का जीवन 12 वर्ष तक कम हो गया है। सार्वजनिक परिवहन का बुरा हाल है, सड़कें जर्जर हो गई हैं। आप सरकार सिर्फ बहाने बनाती रही है कि एलजी काम नहीं करने देते हैं। इस तरह के  बहाने बनाने वाले को सता से हटाना होगा क्योंकि आगे भी वह सिर्फ बहाने बनाएगा।

    केजरीवाल ने गरीबों का राशन कार्ड रोका: मनोज तिवारी

    सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली को कई हाइवे सड़क और विकास परियोजनाएं दिया है। गरीबों को पक्का घर दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों का राशन कार्ड रोक दिया और कहते हैं कि यमुना साफ नहीं करेंगे क्योंकि इससे वोट नहीं मिलता है। इस सरकार का नया नाम आपदा है।

    केजरीवाल बंटी बबली फिल्म से भी बड़ा ठग: सिरसा

    भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि फ्रॉड आप सरकार से दिल्ली के लोगों को सिर्फ जनता बचा सकती है। बंटी बबली फिल्म से बड़ा ठग है। अक्षय कुमार ने कहा था कि उससे बड़ा कलाकार केजरीवाल है। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली को नरक बना दिया। गजनी और अंग्रेजों के बाद केजरीवाल और आतिशी दिल्ली को लूट रहे हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर पहली बैठक में आयुष्मान योजना लागू की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

    मोदी ने 12500 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12500 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें साहिबाबाद से अशोक नगर तक नमो ट्रेन कोरिडोर, जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो कोरिडोर का उद्घाटन,  रिठाला-कुंडली मेट्रो कोरिडोर और केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान रोहिणी का शिलान्यास शामिल है। परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए रैली स्थल पर ही अलग पंडाल बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- अब दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत, पीएम ने नए कॉरिडोर का किया उद्घाटन; पढ़ें टिकट और किराये से जुड़ी जरूरी बात

    comedy show banner
    comedy show banner