Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वीर सावरकर कॉलेज का PM मोदी करेंगे शिलान्यास, यह गर्व की बात', नए कैंपस पर बोले DU के VC प्रो. योगेश सिंह

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 02 Jan 2025 03:44 PM (IST)

    डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने कहा यह गर्व की बात है कि शुक्रवार को पीएम मोदी तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। एक ईस्ट दिल्ली कैंपस दूसरा वेस्ट दिल्ली कैंपस और तीसरा वीर सावरकर कॉलेज है। इससे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और इससे नई सीटें बढ़ेंगे। इन परियोजनाओं के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।

    Hero Image
    डीयू के वीसी प्रो. योगेश सिंह ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की दी जानकारी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (3 जनवरी) को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की नींव रखेंगे। वहीं डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. योगेश सिंह ने कहा, "यह गर्व की बात है कि शुक्रवार को पीएम मोदी तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। एक ईस्ट दिल्ली कैंपस, दूसरा वेस्ट दिल्ली कैंपस और तीसरा वीर सावरकर कॉलेज है। इससे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और इससे नई सीटें बढ़ेंगे। इन परियोजनाओं के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।"

    यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण

    विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित नजफगढ़ में सावरकर कॉलेज के निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपये की अस्थायी लागत तय गई है। सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से पुष्टि की प्रतीक्षा हो रही है।

    पूर्वी परिसर में 373 करोड़ रुपये की लागत

    उन्होंने बताया कि सूरजमल विहार में, 15.25 एकड़ के पूर्वी परिसर में 373 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अकादमिक ब्लॉक का निर्माण होगा। इस परिसर में एलएलबी, एलएलएम और पांच वर्षीय इंटेग्रटेड एलएलबी प्रोग्राम के साथ अन्य बहुविषयक प्रोग्राम भी संचालित होंगे। इस प्रोजेक्ट के 59618 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, छह मूट कोर्ट, चार कंप्यूटर लैब, दो कैफेटेरिया और दो कॉमन रूम सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

    पश्चिमी परिसर में 107 करोड़ रुपये की लागत

    उन्होंने बताया कि द्वारका सेक्टर 22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नए अकादमिक भवन का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट के 19434.28 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 42 क्लास रूम, दो मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, फैकल्टी रूम, कैफेटेरिया, छात्र एवं छात्राओं के कामन रूम और सेमिनार हाल सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज का होगा निर्माण

    पश्चिमी परिसर से मात्र पांच मिनट की दूरी पर रोशनपुरा, नजफगढ़ में यूईआर हाइवे के एकदम नजदीक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। लगभग 140 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 18816.56 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र वाले इस प्रोजेक्ट में अकादमिक गतिविधियों के लिए 24 क्लास रूम, आठ ट्यूटोरियल रूम, एक कैंटीन और 40 फैकल्टी रूम सहित डिपार्टमेंट लाइब्रेरी और कांफ्रेंस रूम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    यह भी पढ़ें- CM आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी मुक्ति; 18 किमी का रास्ता सिग्नल फ्री