Delhi Election: 'बच्चों को 9वीं क्लास के बाद आगे नहीं बढ़ने देती सरकार', पेड़ के नीचे बैठकर पीएम मोदी ने छात्रों से की बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को दिल्ली के कुछ छात्र एवं छात्राओं से बात चीत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़ी किए। पीएम मोदी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी छवि बचाने के लिए सिर्फ 10वीं पास करने वाले छात्रों को ही प्रमोट करती है। इसीलिए बड़ी बेईमानी से काम होता है।

डिजिटल जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को दिल्ली के कुछ छात्र एवं छात्राओं से बात चीत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़ी किए। पीएम मोदी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी छवि बचाने के लिए सिर्फ 10वीं पास करने वाले छात्रों को ही प्रमोट करती है।
'बड़ी बेईमानी से काम होता है'
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "मैंने सुना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं बढ़ने देती है। यह अनुमति केवल उन्हीं बच्चों को दी जाती है, जिनके बारे में उन्हें (आप को) यकीन होता है कि वे आगे की पढ़ाई में अच्छे नतीजे ला पाएंगे। क्योंकि अगर नतीजे खराब आए तो सरकार की साख खराब होगी और केजरीवाल सरकार की पोल खुलेगी। इसीलिए बड़ी बेईमानी से काम होता है।"
#WATCH | Delhi: In an interaction with students, PM Narendra Modi lashes out at how students' future is harmed to improve the image of the AAP (Aam Aadmi Party) govt pic.twitter.com/VVp9XOvnsM
— ANI (@ANI) February 3, 2025
'स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोल दीं'
वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भी केजरीवाल सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। अमित शाह ने एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा, "मनीष सिसोदिया (जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार) यहां आए हैं। आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज (निर्वाचन क्षेत्र) छोड़ना पड़ा। उन्हें लगता है कि पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब वे यहां झूठे वादे कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने एक काम किया, वह यह कि सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोल दीं। देश में केवल एक शिक्षा मंत्री है जो शराब घोटाले में जेल गया।"
'शीश महल को जनता के लिए खोलेंगे'
अमित शाह ने आगे कहा, "साल 2013 में केजरीवाल कहते थे कि सीएम बनने के बाद वे घर, कार या सुरक्षा नहीं लेंगे। लेकिन उन्होंने कार और बंगला भी ले लिया। वे एक घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने 'शीश महल' बनवाया। ये 51,000 करोड़ रुपये किसके हैं? यह दिल्ली के लोगों के हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 'शीश महल' को जनता के लिए खोलेंगे। केजरीवाल द्वारा करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद, क्या उन्हें फिर से सत्ता में आना चाहिए?"
चुनाव प्रचार हुआ समाप्त
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया। दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके बाद राजनीतिक दल और प्रत्याशी कोई चुनावी सभा, रैली, रोड शो, पदयात्रा आदि नहीं कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।