पीएम मोदी बोले- दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को मिला किसानों का साथ; दी बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर 2) नामक दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली में भीड़ कम करना कनेक्टिविटी सुधारना यात्रा समय को कम करना और प्रदूषण को घटाना है। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 11000 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार द्वारा यमुना की सफाई के प्रयासों की भी सराहना की।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये हैं - द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर 2) हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली में भीड़ को कम करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना, यात्रा के समय को कम करना और प्रदूषण को घटाना है।
इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 11,000 करोड़ है, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड के लिए 5,360 करोड़ और यूईआर-2 के लिए 5,580 करोड़ का खर्च आया है।
पीएम ने कृष्ण जन्माष्टमी से भी जोड़ा संयोग
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के संयोग से की, जिससे पंडाल का माहौल भी जैसे कृष्णमय हो गया। उन्होंने कहा, रोहिणी में कार्यक्रम हो रहा है। जिस एक्सप्रेस वे की शुरुआत हुई, उसका नाम द्वारका एक्सप्रेस वे है। मैं भी द्वारकाधीश की नगरी से आता हूँ। कल कृष्ण जन्माष्टमी भी थी। सारा माहौल ही जैसे कृष्णमय हो गया हो।
विरोधियों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह पहली बार है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकारें एक साथ सत्ता में हैं। यह दिखाता है कि इस पूरे क्षेत्र से बीजेपी को कितना आशीर्वाद मिला है। हालांकि, कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो अभी भी लोगों के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे हैं। वे लोगों के विश्वास और जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुके हैं।
आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले दिल्ली और हरियाणा के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की गई थी। यहां तक कि यह भी कहा गया था कि हरियाणा के लोग दिल्ली को पानी में जहर मिला रहे हैं। आज, दिल्ली और पूरे एनसीआर को ऐसी नकारात्मक राजनीति से मुक्ति मिली है।"
दिल्ली सरकार को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली की बीजेपी सरकार यमुना जी की सफाई में लगातार लगी हुई है। मुझे बताया गया है कि इस दौरान यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली गई है।
इतना ही नहीं, बहुत ही कम समय में दिल्ली में 650 डीटीसी इलेक्ट्रिक बसें भी शुरू की गई हैं। भविष्य में ये इलेक्ट्रिक बसें लगभग 2,000 की संख्या को पार कर जाएंगी। यह 'ग्रीन दिल्ली–क्लीन दिल्ली' के मंत्र को और मजबूत करता है। कई सालों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की सरकार बनी है।
आप सरकार पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक हम सत्ता के कहीं करीब भी नहीं थे और हम देख सकते हैं कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को कैसे बर्बाद किया और इसे एक गहरे गड्ढे में धकेल दिया। मुझे पता है कि नई बीजेपी सरकार के लिए दिल्ली को पिछली बढ़ती परेशानियों से बाहर निकालना कितना मुश्किल है।
पहले उस गड्ढे को भरने में ही बहुत मेहनत लगेगी और उसके बाद ही प्रगति दिखाई देगी। लेकिन मुझे विश्वास है कि दिल्ली में आपने जो टीम चुनी है, वह कड़ी मेहनत करेगी और शहर को उन समस्याओं से बाहर निकालेगी जिनसे वह दशकों से जूझ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।