Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका एक्सप्रेस वे और UER-2 आज से शुरू, PM मोदी बोले- किसानों और कारोबारियों को मिलेगा विशेष लाभ

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II के उद्घाटन पर कहा कि यह दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में विकास कार्यों की क्रांति की बात कही जिससे कार्यालय और फैक्ट्री जाने वाले लोगों किसानों और व्यापारियों को विशेष लाभ होगा।

    Hero Image
    द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) जैसी दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों को जोड़ने में बड़ा कदम है। इस अवसर पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दफ्तर और फैक्ट्री में आने-जाने में आसानी

    पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ कृष्ण की भक्तिमय माहौल में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त का यह महीना क्रांति का महोत्सव होता है। आजादी के वातावरण में दिल्ली अब विकास कार्यों की क्रांति की गवाह बन रही है। इससे दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर के लोगों को दफ्तर और फैक्ट्री में आने-जाने में आसानी होगी। इससे किसानों और कारोबारियों को विशेष लाभ होगा। 

    11 साल में आना-जाना काफी आसान हुआ

    पीएम ने कहा कि दुनिया जब भारत को देखती है तो उसकी सबसे पहली नजर दिल्ली पर पड़ती है। इसलिए दिल्ली को विकास के पथ पर आगे लाना है। बीते दस वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। यहां नमो भारत जैसा आधुनिक रैपिड सिस्टम है। यानी दिल्ली-एनसीआर में बीते 11 साल में आना-जाना काफी आसान हुआ है। द्वारिका एक्सप्रेस वे या अर्बन एक्सटेंशन रोड-II दोनों का निर्माण बेहतरीन तरीके से किया गया है।

    पूर्व की आप और कांग्रेस सरकार पर किया प्रहार

    पीएम मोदी ने इस अवसर दिल्ली की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक समय था कि दिल्ली और हरियाणा में विकास करने के बजाय यहां की सरकारें दोनों राज्यों में विवाद करवाती थीं। आरोप तो यहां तक लगाए गए कि हरियाणा में दिल्ली के पानी में जहर मिलाया जाता है। उन सरकारों ने अतीत में दिल्ली में कोई काम नहीं किया। इस कारण यहां विकास कार्य करने में समय लगेगा क्योंकि पहले उनके बनाए गड्ढे भरने में समय जा रहा है। 

    एक माह तक जेल में डालने का काला कानून

    इस अवसर पर पीएम मोदी ने डॉ अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा पूर्व की सरकार के एक काले कानून का भी वर्णन किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी यहां याद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुबह उठने के बाद सबसे पहले सबको सफाई कर्मचारी भाई-बहनों को याद करना चाहिए। उन्होंने यदि कोई सफाई मित्र बिना बताए काम पर नहीं आएगा तो उसे एक महीने तक जेल में डाल देने का प्रावधान था। यह मोदी है जो ऐसे गलत कानूनों को खोज-खोजकर खत्म कर रहा है। हमारी सरकार ऐसे कई कानूनों को समाप्त कर चुकी है। हम सुशासन का विस्तार करते हुए आने वाले समय में बड़े-बड़े रिफॉर्म करने वाले हैं। 

    इन मार्गों से क्या आएगी आसानी?

    बता दें कि इस यूईआर-2 दिल्ली-एनसीआर की दूरियों को कम करने में आसानी मिलेगी। यह एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा। इसके अलावा, यह सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को लिंक रोड से जोड़ेगा, जिससे उद्योग और माल की आवाजाही करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 40 मिनट में पूरा होगा 2 घंटे का सफर, NCR वालों को PM मोदी की सौगात, UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन