Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: संभलकर खेलें होली, सेहत पर भारी न पड़े हुड़दंग; डॉक्टरों ने दी ये खास सलाह

    Holi Safety होली खेलते समय सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। दिल्ली के अस्पतालों में हर साल होली के दिन सैकड़ों घायल मरीज आते हैं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं आंखों पर पानी के गुब्बारे न मारें केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंग इस्तेमाल करें होली खेलने से पहले त्वचा पर तेल लगाएं और पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रंग खेलने जाएं। पढ़ें पूरी खबर।

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    संभलकर खेलें होली ताकि सेहत पर भरी न पड़े हुडदंग। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। होली के हुड़दंग में घायल होकर सैकड़ों मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचते हैं। इसलिए होली खेलें लेकिन संभलकर। कहीं ऐसा न हो कि होली का हुड़दंग सेहत पर भारी जाए।

    होली में हुड़दंग के मद्देनजर एम्स ट्रामा सेंटर, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी सहित सभी बड़े अस्पतालों की इमरजेंसी में अलर्ट है। अस्पतालों की इमरजेंसी में सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर तैनात किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के दिन सड़क हादसे व मारपीट में घायल मरीज पहुंचते हैं ज्यादा

    एम्स ट्रामा सेंटर प्रशासन के अनुसार अस्पताल के सभी विभागों में पांच-पांच बेड आरक्षित रखे गए हैं। जरूरत पड़ने पर अस्पताल के आपदा वार्ड का भी इस्तेमाल किया जाएगा। होली के दिन सड़क हादसे व मारपीट में घायल मरीज अधिक पहुंचते हैं।

    इसमें से कई पीड़ित शराब के नशे में होते हैं। पिछले वर्ष दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में होली के हुड़दंग में घायल होकर करीब 450 लोग पहुंचे थे। जिसमें से 294 मरीज एम्स ट्रामा सेंटर मेंं पहुंचे थे।

    सुरक्षित होली के लिए यह तरीका अपनाएं

    • शराब पीकर न चलाएं वाहन।
    • पानी वाले गुब्बारे आंखों पर न मारें।
    • रसायनिक रंगों की जगह हर्बल रंग करें इस्तेमाल।
    • होली खोलने से पहले त्वचा पर तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रंग खेलने जाएं।

    बच्चों से लेकर बड़ों ने होलिका दहन से पहले जमकर खेला गुलाल

    दिल्ली के यमुनापार में बृहस्पतिवार को होली के रंग में रंगा हुआ नजर आया। बच्चों से लेकर बड़ों ने होलिका दहन से पहले जमकर गुलाल खेला। सरकारी व निजी कार्यालय में भी होली की धूम देखने को मिली।

    कार्य करने के साथ ही लोगों ने रंग खेलकर होली का आनंद लिया। एक दूसरे को लोग रंग लगाते हुए नजर आए। दिन में महिलाओं ने चोहारों पर होलिका की पूजा की और रात को होलिका दहन हुई। बाजारों में पिचकारी व रंग की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।

    मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार सहित छोटे से लेकर बड़े बाजार में रंग-बिरंगे गुलाल और होली के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सामान सजे रहे। वहीं, मिठाइ की दुकानों पर भी रौनक देखी गई। बच्चों ने कार्टून वाला मास्क, टी-शर्ट, इलेक्ट्रानिक पिचकारी, हथौड़ा, कुल्हाड़ी, बीन सहित बंदूक वाली पिचकारी को खरीदें।

    यह भी पढ़ें: Holi 2025: दिल्ली में छाई होली की मस्ती, रंगों की खुशबू और पारंपरिक व्यंजनों से महका बाजार