Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक में लोडिंग-अनलोडिंग के लिए मिले जगह : भारत आहूजा

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 04:01 PM (IST)

    दिल्ली इलेक्टि्रकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत आहूजा ने चांदनी चौक में लोडिंग-अनलोडिंग में आ रही समस्या को दूर करने की मांग की है। शाहजहांनाबाद पुनर्विकास परियोजना के तहत चांदनी चौक का विकास हो रहा है। इस विकास में थोक व खुदरा बाजारों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

    Hero Image
    चांदनी चौक में दिन में लोडिंग-अनलोडिंग प्रतिबंधित है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली इलेक्टि्रकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत आहूजा ने चांदनी चौक में लोडिंग-अनलोडिंग में आ रही समस्या को दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शाहजहांनाबाद पुनर्विकास परियोजना के तहत चांदनी चौक का विकास हो रहा है, पर इस विकास में चांदनी चौक के थोक व खुदरा बाजारों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थान चिन्हित नहीं होने से परेशानी

    इसलिए परियोजना पर काम शुरू होने के दो वर्ष से भी अधिक का समय बीतने के बाद भी अब तक लोडिंग-अनलोडिंग के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया गया है। यह बातें बस अधिकारियों के साथ विमर्श और आश्वासनों तक ही सीमित है, जबकि इस कारण 50 हजार से ज्यादा कारोबारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

    चांदनी चौक में दिन में प्रतिबंधित है लोडिंग-अनलोडिंग 

    चांदनी चौक में दिन में लोडिंग-अनलोडिंग प्रतिबंधित है तो लाल जैन मंदिर से फतेहपुरी मस्जिद तक बन रहे नए मोटर वाहन रहित मार्ग पर वाहनों के चलने के साथ माल की ढुलाई पर रोक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे भारी जुर्माना पड़ता है। यह खराब स्थिति है, क्योंकि चांदनी चौक की पहचान कारोबारी हब के तौर पर भी है, पर इस मुगलकालीन शहर के पुनर्विकास की रूपरेखा तय करते समय इनका जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है।

    अधिकारियों की बदली से भी हो रही परेशानी

    उन्होंने कहा कि जब तक बातचीत आगे बढ़ती है और अधिकारियों को यह बातें समझाने में कामयाब होते हैं, तब तक उनका स्थानांतरण हो जाता है। नगर निगम की उपायुक्त को इस संबंध में यहां के कारोबारी संगठनों की ओर से लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर रूपरेखा सौंपी गई थी। उस पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक