Delhi : धोखाधड़ी करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी
दक्षिणी जिला पुलिस ने पेटीएम एप से फर्जी पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर दुकानदार से हजारों रुपये के कपड़े ठगने वाले फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान नेब सराय स्थित कालका अपार्टमेंट निवासी मिर्जा शेराज अकी बेग के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने पेटीएम एप से फर्जी पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर दुकानदार से हजारों रुपये के कपड़े ठगने वाले फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं।
आरोपी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान नेब सराय स्थित कालका अपार्टमेंट निवासी मिर्जा शेराज अकी बेग के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हैदराबाद के मुराद नगर आसिफ नगर का रहने वाला है। आरोपी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है।
दुकानदार से 30 हजार रुपये की ठगी
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेराज ने पेटीएम के जरिए फर्जी पेमेंट करने का झांसा देकर दुकानदार से 30 हजार रुपये की ठगी की थी। इस मामले में दुकानदार ने उसके खिलाफ सीआर पार्क थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने उसके पास से चार टी-शर्ट, दो लोअर और एक स्नीकर केयर पैक बरामद किया है।
अल्टीमेट स्नीकर केयर पैक खरीदा
फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी एक दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि ग्रेटर कैलाश पार्ट दो के एम-ब्लॉक मेन मार्केट में उसकी कपड़े की दुकान है। तीन फरवरी को एक व्यक्ति दुकान पर आया और चार टी-शर्ट, दो लोअर और एक अल्टीमेट स्नीकर केयर पैक खरीदा।
पेटीएम के जरिए किया ठगी
आरोपी ने दुकान का क्यूआर कोड स्कैन कर दुकानदार को पेटीएम के जरिए 30 हजार रुपये का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाया। इसके बाद वह कपड़े लेकर चला गया। कुछ देर बाद दुकानदार को फर्जी पेमेंट का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी मिर्जा शेराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन डिमांड पर फिजियोथैरेपी के लिए घरों में जाता है।
यह भी पढ़ें : New Delhi Railway Station Stampede: दो ट्रेन, एक जैसे नाम; दिल्ली पुलिस ने बताया यात्री कैसे हुए कंफ्यूज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।