Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fresh Air: 5वीं बार मिली दिल्ली के लोगों को इस साल की सबसे साफ हवा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2020 03:18 PM (IST)

    Delhi Fresh Airसोमवार को राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 41 रहा।इससे पूर्व 24 अगसत को दिल्ली का एयर इंडेक्स 45 जबकि 20 और 13 अगस्त को 50 रहा था।

    Hero Image
    Delhi Fresh Air: 5वीं बार मिली दिल्ली के लोगों को इस साल की सबसे साफ हवा

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Delhi Fresh Air: मौसम की मेहरबानी और पिछले सप्ताह हुई बारिश के चलते इस वर्ष दिल्ली एनसीआर वासियों को बार-बार साफ हवा मिल रही है। साफ और स्वच्छ हवा के मामले में पिछले सारे रेकॉर्ड भी टूट रहे हैं। सोमवार को इस वर्ष पांचवीं बार साफ हवा में सांस लेने का मौका दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार सोमवार को राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 41 रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एयर इंडेक्स जब 1 से 50 के बीच रहे तो उसे साफ कहा जाता है। इस हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। इससे पूर्व 24 अगसत को दिल्ली का एयर इंडेक्स 45 जबकि 20 और 13 अगस्त को 50 रहा था। इसी साल 28 मार्च को भी लॉकडाउन के दौरान एयर इंडेक्स 45 दर्ज किया गया था। उस समय सड़कों पर ट्रैफिक नहीं था, औद्योगिक इकाइयां भी बंद थीं, होटल दुकानें बंद थे। इसी वजह से एयर इंडेक्स में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट दर्ज की गई थी। इस स्तर की हवा मिलना राजधानी दिल्ली के लिए सपने से कम नहीं है।

    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2019 में महज दो दिन ही साफ स्तर ही हवा मिली थी। यह दोनों दिन अगस्त में ही थे। 18 और 19 अगस्त को एयर इंडेक्स महज 49 रहा था। 2018 में एक भी दिन राजधानी वालों को साफ हवा नसीब नहीं हो पाई थी। वहीं, 2017 में भी दो दिन साफ हवा मिली थी। दोनों ही दिन जुलाई में थे।

    एनसीआर में भी बेहतर रही हवा

    दिल्ली ही नहीं, एनसीआर के शहरों में भी इस समय बेहतर हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है। सोमवार को गाजियाबाद का 41, ग्रेटर नोएडा का 54, गुरुग्राम का 35 और नोएडा का 44 दर्ज किया गया। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो