Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत रूट डायवर्जन से बढ़ी दिल्ली वालों की टेंशन, स्कूल-दफ्तर पहुंचने में रोज हो रही परेशानी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:46 AM (IST)

    नई दिल्ली के गोल मार्केट में वीर सिंह मार्ग के बंद होने से यातायात की समस्या बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गलत रूट डायवर्जन के कारण जाम लगता है जिससे स्कूली बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोग परेशान हैं। ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी से समाधान की मांग की गई है साथ ही वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के सुझाव भी दिए गए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में गलत रूट डाइवर्जन से बिगड़ी व्यवस्था।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में गोल मार्केट स्थित वीर सिंह मार्ग छह माह के लिए बंद होने और गलत रूट डाइवर्जन प्लान लागू होने से स्कूली बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय दुकानदारों की कई गुना परेशानी बढ़ा दी है।

    वहीं, यहां के स्थानीय आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि यहां सुबह और दोपहर को वाहनों का भीषण जाम लगता है। ऐसे में स्कूली छात्राओं और दफ्तर जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसकर अव्यवस्थित रास्तों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी पार्किंग व्यवस्था प्रबंधक को पत्र लिखकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

    नागरिक कल्याण समिति कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी द्वारा कालीबाड़ी मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को गलत दिशा में मोड़ दिया गया है। जिस कारण पेशवा रोड, स्कूल लेन, डाक्टर लेन सहित आसपास के मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है।

    स्कूल लेन में एनडीएमसी के लगभग 15 सरकारी स्कूल और सात से अधिक निजी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में लगभग 12 हजार से अधिक बच्चें पढ़ते है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए स्थानीय आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और अभिभावकों ने बच्चों और पैदल यात्रियों के लिए स्कूल लेन सहित आसपास के मार्गों पर सुबह से दोपहर तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद करने की मांग की है। इसके अलावा पदाधिकारियों ने सही रूट डाइवर्जन प्लान को लेकर सुझाव भी दिए है।

    धारीवाल का कहना है कि आवश्यक वाहनों के लिए भाई वीर सिंह मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास की खाली लेन को वैकल्पिक पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि मंदिर मार्ग से आने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से मोड़ कर पार्किंग की ओर ले जाया जा सकता है। इससे जाम से राहत मिलेगी।