एक से अधिक वोटर कार्ड मामले में पवन खेड़ा और उनकी पत्नी ने दिया नोटिस का जवाब, अब दावे की होगी जांच
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और उनकी पत्नी को एक से अधिक वोटर आईडी के मामले में नई दिल्ली निर्वाचन अधिकारी के नोटिस पर जवाब देने के बाद आयोग अब इस मामले की जांच कर रहा है। खेड़ा दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने दूसरा वोटर आईडी बनवाते समय पहले वाले को रद्द करने के लिए आवेदन किया था। आयोग उनके दावों की गहनता से जांच कर रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और उनकी पत्नी पर एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र होने पर नई दिल्ली विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी के नोटिस पर आए जवाब की आयोग जांच कर रहा है।
आयोग के अधिकारी ने बताया कि पवन खेड़ा और नीलम का जवाब नोटिस के बाद मिल गया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने जब दूसरा मतदाता पहचान पत्र बना तो दूसरे को रद करने का आवेदन दे दिया था।
सूत्रों के मुताबकि आयोग दोनों के दावों की जांच कर रहा है। साथ ही यह भी देख रहा है कि उनका आवेदन नाम हटवाने के लिए आया था या नहीं। सूत्रों का कहना है कि गहन जांच चल रही है, अगर दावा गलत पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि एक से अधिक वोटर कार्ड होने पर एक साल की सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं। नई दिल्ली विधानसभा के एईआरओ ने पवन खेड़ा को पहले दो सितंबर को नोटिस भेजा था।
इसके बाद उनकी पत्नी को भी दो-दो वोटर कार्ड होने पर छह सितंबर को नोटिस भेजा गया था। पवन खेड़ा को आठ सितंबर तक जवाब देना था जबकि उनकी पत्नी को 10 सितंबर तक जवाब देना था।
दोनों ने तय समयसीमा में अपना जवाब दे दिया है। पवन खेडा पर आरोप है कि उनका नई दिल्ली विधानसभा के साथ जंगपुरा विधानसभा में भी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है।
इसी प्रकार नीलम खेडा के पास भी नई दिल्ली के साथ ही तेलंगाना की मतदाता सूची में नाम होने को लेकर जवाब मांगा गया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बाद अब उनकी पत्नी को चुनाव आयोग का नोटिस, दो वोटर कार्ड पर घिरीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।