Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Fireworks: दीवाली की आतिशबाजी में झुलसकर कई मरीज पहुंचे AIIMS और RML, कुछ की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 01:08 PM (IST)

    दिल्ली में दीवाली की आतिशबाजी के कारण बड़ी संख्या में लोग झुलस गए हैं। उन्हें एम्स सफदरजंग आरएमएल और लोकनायक अस्पताल के बर्न विभाग में भर्ती कराया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपावली की आतिशबाजी में झुलसकर आरएमएल अस्पताल पहुंचे 44 लोग। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की आतिशबाजी में झुलसकर काफी संख्या में लोग एम्स (Delhi AIIMS), सफदरजंग (Safdarjung Hospital) , आरएमएल व लोकनायक अस्पताल के बर्न विभाग के वार्ड में भर्ती कराए गए हैं। अकेले आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में ही 44 मरीज इलाज के लिए पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें से नौ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण बर्न वार्ड में भर्ती किए गए हैं। बाकी मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा. समीक भट्टाचार्य ने बताया कि भर्ती किए गए मरीजों में छह बच्चे हैं, जिसमें दो किशोर शामिल हैं।

    नौ में से तीन मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर

    अस्पताल में भर्ती नौ में से तीन मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर है। इसमें से एक मरीज 45 प्रतिशत तक झुलस गया है। दूसरा मरीज को 35 प्रतिशत जला है। इस मरीज का चेहरा भी जल गया है। तीसरा मरीज को 25 प्रतिशत बर्न (जलना) है और जांघ के आसपास का हिस्सा जल गया है।

    दिल्ली एम्स, फाइल फोटो

    एक ही परिवार के छह लोग झुलसे

    बिंदापुर में एक घर में पटाखे बनाने का सामान रखा था। आतिशबाजी के कारण इस घर में आग लग गई और विस्फोट होने से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए। पटाखा बनाते समय दो घटनाएं हुई। डा. समीक ने बताया कि पिछले वर्ष पटाखों के विस्फोट से हाथ में गंभीर चोट लगने के मामले नहीं आए थे।

    इस बार पटाखों के विस्फोट से दो मरीज हाथ में चोट की परेशानी के साथ अस्पताल पहुंचे थे। एक मरीज के अंगुली में फ्रेक्चर था और दूसरे मरीज के टेंडन में चोट थी। दोनों की सर्जरी की गई।

    'मैं सभी को सुखद और सुरक्षित दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं'

    दिल्ली पुलिस के संयुक्त सीपी एसके जैन गुरुवार को कहा कि मैं सभी को सुखद और सुरक्षित दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं। आज दिल्ली के सभी वरिष्ठ अधिकारी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे हैं।

    वहीं एक्सपर्ट का मानना था कि जिस तरीके से आतिशबाजी हो रही है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। जो कि सही साबित हुआ।

    द्वारका में पटाखों में आग लगने से दो लोग झुलसे

    एक अन्य मामले में दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने से एक व्यक्ति और उसका साथी बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

    यह भी पढ़ें: PHOTOS: दिल्ली-NCR में नहीं दिखा प्रतिबंध का असर, दीवाली पर जमकर फूटे पटाखे; AQI के गंभीर होने की आशंका