IGI एयरपोर्ट से सिर्फ 15 मिनट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे यात्री, 120 km की रफ्तार से चलेगी मेट्रो
Delhi Airport Metro Express दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्लान के तहत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली एयर पोर्ट के सफर में कम समय लगेगा।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। आने वाले समय में पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी सिर्फ 15 मिनट में सिमट जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढे़गी मेट्रो की गति
डीएमआरसी ने रेलवे यात्रियों को दिल्ली एयर पोर्ट तक जल्द पहुंचाने के लिए खाका तैयार किया है। इसके तहत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कुछ महीने में ही 120 किलोमीटर की रफ्तार से दिल्ली मेट्रो रफ्तार भरेगी। इसके बाद लोग बेहद कम समय में पालम स्थित IGI एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।
सिर्फ 15 मिनट में सिमट जाएगी दिल्ली एयरपोर्ट से
डीएमआरसी के प्लान के तहत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके यात्री सिर्फ 15 मिनट में IGI एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। अभी इस मेट्रो से यह सफर तय करने में 15 का मिनट समय लगता है। फिलहाल डीएमआरसी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की गति बढ़ाने में जुट गया है।
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो (Delhi Airport Metro) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका मकसद लोगों का समय बचाना भी है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की इस विशेष लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन या ऑरेंज लाइन या एयरपोर्ट मेट्रो कहा जाता है।
गौरतलब है कि फिलहाल सेक्टर-21 द्वारका मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के लिए ब्लू लाइन पर मेट्रो की सुविधा है। विस्तार से यात्रियों के लिए द्वारका और नई दिल्ली स्टेशन के बीच यात्रियों को ब्लू लाइन के साथ-साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विकल्प भी होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं काफी त्वरित गति से चलती हैं और महज आधे घंटे में आईआईसीसी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।