महिला यात्री के सामने पेशाब करने के मामले में मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस, आरोपी के रिश्तेदार से जुटाएगी जानकारी
Air India Passenger Urinating Case एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला यात्री के साथ अश्लील हरकर और पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच गई है। पुलिस टीम आरोपी के एक रिश्तेदार से मिलने के पहुंची है उसके बारे में जानकारी जुटाएगी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला यात्री के साथ अश्लील हरकर और पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच गई है। पुलिस टीम आरोपी के एक रिश्तेदार से मिलने के पहुंची है, उसके बारे में जानकारी जुटाएगी।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
26 नवंबर को न्यूयार्क से नई दिल्ली की उड़ान के दौरान बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत व पेशाब करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। आयोग ने सात दिनों के भीतर इस मामले में की गई अब तक की कार्रवाई की पूरी जानकारी देने को कहा है।
उधर आइजीआइ थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। एक टीम पहले ही मुंबई रवाना हो चुकी है। अन्य टीमें आरोपित के अन्य संभावित ठिकानों का पता लगा रही है, ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
एयर इंडिया के विमान में एक और यात्री की सामने आई शर्मनाक हरकत
गुरुवार को पेरिस से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में भी एक यात्री की शर्मनाक हरकत सामने आई। आरोप है कि पेरिस से नई दिल्ली आ रही उड़ान पर सवार एक पुरुष यात्री ने अपने बगल की सीट पर बैठी महिला यात्री की कंबल पर पेशाब कर दिया। कहा जा रहा है कि यात्री ने नशे की हालत में ऐसा किया था।
विमान ने जब आइजीआइ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तब मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपित यात्री को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, लेकिन बाद में दोनों यात्रियों में समझौता हो गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। इस मसले विमान नियामक एजेंसी डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए है। शर्मसार करने वाली यह घटना छह दिसंबर की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।