Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर होस्टेस ने यात्री पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तारी के बाद थाने से मिली जमानत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2018 09:03 PM (IST)

    राजीव के आगे वाली सीट के पास एक एयर होस्टेस यात्री से बात कर रही थी। इसी दौरान पीछे से राजीव ने अश्लील इशारे किए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एयर होस्टेस ने यात्री पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तारी के बाद थाने से मिली जमानत

    नई दिल्ली [जेएनएन]। लखनऊ से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने एयर होस्टेस के साथ अश्लील हरकत की। एयर होस्टेस ने इस मामले की जानकारी आइजीआइ एयरपोर्ट थाने को दी, जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसे थाने से ही जमानत दे दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव ने अश्लील इशारे किए

    जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को लखनऊ से दिल्ली के लिए विस्तारा के विमान ने उड़ान भरी थी। इसमें राजीव वसंत दानी नाम का यात्री भी सवार था। राजीव के आगे वाली सीट के पास एक एयर होस्टेस यात्री से बात कर रही थी। इसी दौरान पीछे से राजीव ने अश्लील इशारे किए।

    यात्री ने वीडियो बना लिया

    एयर होस्टेस को इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन एक अन्य यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। जब एयर होस्टेस वापस लौटी तो उस यात्री ने उन्हें वीडियो दिखाया। इसके बाद मामले की जानकारी एयरलाइंस प्रबंधन को दी गई और दिल्ली आने के बाद मामला दर्ज किया गया। 

    यह भी पढ़ें: फौजी पिता पर विवाहित बेटी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, चुप रहने की देता था धमकी