Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parvesh Verma: 'मेरे पिता हनुमान जी के भक्त हैं...', पापा की CM पद की दावेदारी पर क्या बोलीं प्रवेश वर्मा की बेटी?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:29 PM (IST)

    नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने हरा दिया। 4089 वोटों से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। पापा की जीत पर प्रवेश वर्मा की दोनों ने खुशी जाहिर की। उनकी बेटियों ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी उनके पिता मानेंगे।

    Hero Image
    नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दे दी है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। Delhi Election Result। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। पार्टी को न सिर्फ चुनाव में शिकस्त मिली है, बल्कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से हरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा की हरतफ चर्चा हो रही है।  चुनाव अभियान के दौरान प्रवेश वर्मा के परिवार वालों ने भी खूब प्रचार किया। प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) की जीत पर उनकी दोनों बेटियों (त्रिशा और सानिधि)  ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से बातचीत की।

    प्रवेश वर्मा की बेटियों ने क्या कहा?

    पापा की जीत पर  दो बेटी सानिधि ने कहा, "हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले व्यक्ति को दूसरा मौका देने की गलती कभी नहीं करेंगे।"

    जब उनसे पूछा गया कि क्या लगता है कि उनके पिता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी वो विधायक हैं, हमें इस बात की खुशी है। पार्टी ने उनके लिए जो सोचा है, जो पद दिया है, उसको हमने स्वीकार किया है। पार्टी जो निर्णय लेगी हम वो स्वीकार करेंगे।

    वहीं प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिशा ने कहा, "मेरे पिता हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं और उनका आशीर्वाद उनके साथ है। हम लोग पापा की जीत का सेलिब्रेशन भी करेंगे।"

    प्रवेश वर्मा की राजनीतिक करियर पर एक नजर 

    प्रवेश वर्मा की राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 2013 में उन्होंने महरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को मात दी थी। साल 2014 में पश्चिमी दिल्ली सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को हराया था।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: केजरीवाल को दी मात, पिता भी रहे मुख्यमंत्री; जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा जो बन सकते हैं दिल्ली के CM