Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद की सुरक्षा में चूक मामले में दो और लोगों से हुई पूछताछ, चार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 11:06 AM (IST)

    संसद की सुरक्षा में चूक मामले में चार आरोपियों (सागर शर्मा मनोरंजन डी नीलम और अमोल शिंदे) की सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि आज गुरुवार को पूरी हो रही है। अभी मामले में कई पहलुओं की जांच होनी बाकी है। इसलिए माना जा रहा है कि जांच अधिकारी आज पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों की पेशी के दौरान हिरासत बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं।

    Hero Image
    संसद की सुरक्षा में चूक मामला: आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस

    एएनआई, नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक मामले में चार आरोपियों (सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम और अमोल शिंदे) की सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि आज गुरुवार को पूरी हो रही है। अभी मामले में कई पहलुओं की जांच होनी बाकी है। इसलिए माना जा रहा है कि जांच अधिकारी आज पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों की पेशी के दौरान हिरासत बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएएनआई के मुताबिक, इससे पहले बुधवार (20 दिसंबर) को सभी छह आरोपियों का आमना-सामना कराया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना को लेकर आरोपियों के बयान एक-दूसरे से मैच नहीं कर रहे हैं।

    बता दें कि सभी छह आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पांच अलग-अलग इकाइयों में रखा गया, जहां उनसे लगातार पूछताछ की गई। कल बुधवार को उन्हें मामले की जांच कर रही यूनिट स्पेशल सेल के सीआईयू (काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट) कार्यालय को सौंप दिया गया, जहां उन्हें संयुक्त पूछताछ का सामना करना पड़ा।

    दिल्ली पुलिस ने दो और लोगों से की पूछताछ

    दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दो और लोगों से पूछताछ की है। उनमें से एक - साईकृष्ण जगली - आरोपी मनोरंजन डी का करीबी दोस्त बताया जाता है और कर्नाटक का रहने वाला है, जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सामाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी गुरुवार को दी है।

    Also Read-