Delhi News: राजौरी गार्डन में पार्किंग विवाद में पड़ोसी ने बैंक मैनेजर को पीटा, पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोचा
पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में पार्किंग विवाद में बैंक प्रबंधक से मारपीट हुई। आरोप पड़ोसियों के बेटों और दोस्तों पर है। गलत पार्किंग को लेकर शुरू हुई बहस हाथापाई में बदल गई जिसमें एक पड़ोसी भी घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और चौथे की तलाश जारी है। रमित मल्होत्रा नामक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर इलाके में पार्किंग विवाद में निजी बैंक के प्रबंधक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप इमारत की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में रहने वाले पड़ोसी के बेटे और उसके दोस्तों पर है।
बीच बचाव में एक पड़ोसी भी घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपित की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक रमित मल्होत्रा सुभाष नगर में रहते हैं। रमित निजी बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। राजौरी गार्डन थाने में दर्ज प्राथमिकी में रमित ने बताया कि 20 अगस्त की रात वह अपनी पत्नी के साथ कार से घर पहुंचे।
तीसरी मंजिल पर रहने वाले वजीर सिंह ने घर के सामने अपनी कार को गलत तरीके से पार्क किया था, जिसकी वजह से रमित अपनी कार पार्क नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने वजीर सिंह को अपनी गाड़ी ठीक से पार्क करने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ देर कहासुनी हुई। इसके बाद वजीर सिंह ने अपनी गाड़ी वहां से हटा ली।
कुछ देर बाद वजीर सिंह का बेटा सहज सिंह वहां पहुंचा और रमित मल्होत्रा से बहस करने लगा। बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि सहज सिंह ने अपने साथियों अमनदीप, हशमीत और सचिन को फोन करके बुला लिया। फिर सभी ने रमित मल्होत्रा पर हमला कर दिया। मारपीट होता देख पड़ोसी संदीप बीच बचाव के लिए पहुंचे। दोनों को चोटें लगी। मारपीट के दौरान हमला करने वालों को भी मामूली चोटें लगी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी का डीडीयू अस्पताल में मेडिकल करवाया। पुलिस ने रमित मल्होत्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित सहज नोएडा में एक निजी रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत है। टैगोर गार्डन निवासी अमनदीप का वाटर प्यूरीफायर का निजी व्यवसाय है। टैगोर गार्डन निवासी हशमीत मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भागे हुए आरोपी सचिन की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।