Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: घर में सिवेट बिल्लियों के घुसने से फैली दहशत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:46 AM (IST)

    दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में एक घर में दो सिवेट बिल्लियां घुसने से दहशत फैल गई। वाइल्डलाइफ एसओएस ने मौके पर पहुंचकर मां और बच्चे को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। आवासीय विस्तार के कारण वन्यजीव बस्तियों में आ रहे हैं। संस्था ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में हेल्पलाइन पर सूचना दें खुद जानवरों को न पकड़ें।

    Hero Image
    ग्रेटर कैलाश-2 में घर में घुसी दो सिवेट बिल्लियाें से दहशत फैल गई।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में सोमवार एक घर में अचानक दो एशियाई पाम सिवेट बिल्लियाें के दिखाई देने से परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस दिल्ली हेल्पलाइन नंबर पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाइल्डलाइफ एसओएस ने बताया कि ये सिवेट मां और बच्चा था। टीम ने दोनों की चिकित्सकीय जांच करवाई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों पूरी तरह स्वस्थ पाए गए।

    वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक एवं सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों के विस्तार और वनों की कटाई के कारण जंगली जीव मानव बस्तियों में आ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इन जीवों को सुरक्षित बचाकर उनके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाए।

    यह भी पढ़ें- DUSU पदाधिकारी रौनक खत्री के दफ्तर में तोड़फोड़, छात्र नेता की THAR का किया ऐसा हाल; देखकर पुलिस भी हैरान

    उन्होंने बताया कि एशियाई पाम सिवेट निशाचर स्तनधारी हैं जो कीटों की आबादी को नियंत्रित करके और बीजों के फैलाव में सहायता करके एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिक भूमिका निभाते हैं। ये हानिरहित और बेहद शर्मीले होते हैं, मगर भोजन की कमी उन्हें शहरों की ओर ले आती है। सत्यनारायण ने अपील की कि ऐसे हालात में लोग खुद इन जानवरों को पकड़ने की बजाए तुरंत हेल्पलाइन पर सूचना दें।