DUSU पदाधिकारी रौनक खत्री के दफ्तर में तोड़फोड़, छात्र नेता की THAR का किया ऐसा हाल; देखकर पुलिस भी हैरान
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई जिसमें रौनक खत्री के कार्यालय को नुकसान पहुंचाया गया और छात्र नेता ऋषभ चौधरी की थार गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई। परिसर में लगातार हो रही घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सुरक्षा इंचार्ज के अनुसार 20-25 लड़कों ने डूसू कार्यालय में तोड़फोड़ की और गार्डों से मारपीट की। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) कार्यालय में बीती रात फिर से तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस दौरान जहां डूसू के पदाधिकारी रौनक खत्री के कार्यालय को नुकसान पहुंचाया गया, वहीं दूसरी ओर छात्र नेता ऋषभ चौधरी की थार गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई।
वहीं, लगातार हो रही इन घटनाओं ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मामले की जानकारी संबंधित प्राधिकारियों को दी गई है और जांच की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: अब दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, नोटिस भी किए गए चस्पा; मचा हड़कंप
डीयू के सुरक्षा इंचार्ज ने बताया कि 20-25 लड़के रात में 1:30 बजे डूसू कार्यालय में आए थे और दो गार्डों से मारपीट की। इसके साथ ही रौनक खत्री के कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस की शिकायत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।