Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालम थाना को द्वारका जिला में शामिल करने की उठी मांग, चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह से की मुलाकत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:07 PM (IST)

    पालम 360 के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से भेंट कर पालम थाने को द्वारका जिला पुलिस में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कानून व्यवस्था यातायात और नशा मुक्त दिल्ली अभियान पर भी चर्चा की। पुलिस आयुक्त ने इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। सोलंकी ने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।

    Hero Image
    आयुक्त से मुलाकात के दौरान पालम थाना को द्वारका जिला में शामिल करने की उठी मांग।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पालम 360 के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली पुलिस के नए मुखिया एसबीके सिंह से मुलाकत की। इस दौरान चौ सुरेंद्र सोलंकी ने पालम थाना को द्वारका जिला पुलिस के अंतर्गत शामिल करने की मांग की। अभी यह थाना दक्षिण पश्चिम जिला के अंतर्गत आता है, जिसका उपायुक्त कार्यालय वसंत विहार में है जो पालम से काफी दूर है। जबकि द्वारका जिला पुलिस कार्यालय पालम गांव से अधिकतम डेढ़ किलोमीटर की दूरी है। इसे द्वारका जिला में शामिल करने की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों की रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस आयुक्त से मुलाकात के कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पर अहम चर्चा हुई। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, यातायात समस्याओं को हल करने और नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवाएं देने पर जोर दिया गया। सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने भरोसा दिया कि इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

    जल्द ही एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा

    उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देती है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाया जाएगा। सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और पालम 360 खाप पंचायत मिलकर नशा मुक्त दिल्ली देहात मुहिम जो पहले चला रहे हैं उसको और बल मिलेगा जल्द ही एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: स्वतंत्रता दिवस के दिन गड़बड़ रहेगा मौसम, IMD ने बताया कब-कब होगी बारिश