Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के लिए हस्ताक्षर की जगह ओटीपी मिलेगा, डिजिटल पता की सुविधा शुरू

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:07 PM (IST)

    डाक सेवा अब डिजिटल हो रही है। स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के लिए हस्ताक्षर की जगह ओटीपी मिलेगा और स्थानीय पते के साथ डिजिटल पता सुविधा भी शुरू की गई है। डाकघरों में नकद की जगह क्यूआर कोड से भुगतान होगा। इंडिया पोस्ट ने कामकाज को बेहतर करने के लिए एपीटी 2.0 एप्लीकेशन अपनाया है। दिल्ली के सभी 382 डाक घरों में यह पांच अगस्त तक लागू हो जाएगा।

    Hero Image
    हस्ताक्षर नहीं अब ओटीपी से मिलेगा पोस्ट, डिजिटल होगा पता।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एआई के जमाने में डाक सेवा भी डिजिटल होने की ओर है। नई व्यवस्था में जहां अब हस्ताक्षर की जगह ओटीपी से स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री मिलेगी। वहीं, स्थानीय पता के साथ डिजिटल पता सुविधा जैसे पहल की शुरूआत हुई है। इसी तरह, डाक घरों में अब नकद की जगह क्यूआर कोड के माध्यम से इंटरनेट माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों के लिए सुविधा बढ़ाने तथा कामकाज को बेहतर करने के लिए इंडिया पोस्ट ने एडवांस पोस्टल टेक्नोलाजी (एपीटी) 2.0 एप्लीकेशन को अपनाने जा रही है, जिसके माध्यम से डाक सेवाओं में दक्षता, पारदर्शिता के साथ बेहतर कामकाज होगा। दिल्ली के सभी 382 डाक घरों में यह पूरी तरह से पांच अगस्त तक लागू हो जाएगा।

    सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के कई डाकघरों में इसका परीक्षण होगा तो उनका कामकाज बाधित रहेगा। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इसके माध्यम से तेज और सटीक डाक सेवा की ओर डाक विभाग बढ़ेगा।

    खास बात कि सेवाओं की सुरक्षा और प्रमाणिकता बढ़ाने के लिए ग्राहकों को रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के लिए ओटीपी मिलेगा। पहले हस्ताक्षर पर ही काम चलता था, जिसमें शिकायतें आती थी। इसी तरह, ग्राहक अब क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआइ आधारित डिजिटल भुगतान कर सकते हैं, जिससे नकद भुगतान की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

    अक्सर सर्वर संबंधित समस्या से जूझती डाक सेवा को इस नई तकनीकी से राहत मिल जाएगी। इसी तरह, हाल ही में डाक सेवा ने डिजीपता की सुविधा शुरू की है। यह जियो कोडिंग एड्रेसिंग सिस्टम है। जिससे स्थान के सटीक निर्देशांक के आधार पर 10 वर्ण अल्फान्यूमेरिक कोड मिलेगा। अब इसे भी व्यवस्था में लाने पर जोर है।

    इन डाकघरों में बाधित रहेगा कामकाज

    परीक्षण के चलते दक्षिणी दिल्ली के कई डाकघरों में कोई काम नहीं होगा। इसमें अमर कालोनी, अलीगंज, एंड्रयूजगंज, सीजीओ काम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कालोनी, जिला न्यायालय परिसर साकेत, ईस्ट आफ कैलाश, ईस्ट आफ कैलाश फेस वन, गौतम नगर, गोल्फ लिंक्स, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लाजपत नगर, लोदी रोड, मालवीय नगर, एमएमटीसी-., नेहरू नगर, नई दिल्ली साउथ एक्सटेंशन II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, दक्षिण मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी एवं जीवन नगर शाखा डाकघर है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में इकलौते बेटे की मौत से परिवार में छाया मातम, लोनी बॉर्डर थाने के बाहर परिजनों का प्रदर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner