Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में इकलौते बेटे की मौत से परिवार में छाया मातम, लोनी बॉर्डर थाने के बाहर परिजनों का प्रदर्शन

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    लोनी में अपहरण किए गए एक बच्चे का शव मिलने से इलाके में मातम छा गया। परिजनों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को नरेला के एक तालाब से बरामद किया। आरोपी ने कर्ज के बदले की भावना में बच्चे को घुमाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी थी। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    Hero Image
    इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में छाया मातम, लोनी बार्डर थाने का किया घेराव।

    संवाद सहयोगी, लोनी। बार्डर थाना क्षेत्र की महामाया कुंज कालोनी में अपहृत बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। गुस्साए स्वजन थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर अपना रोष जताया। मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसी तरह लोगों को शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार रात्रि चेकिंग के दौरान लोनी बार्डर से आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बच्चे के शव को दिल्ली नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित तालाब से बरामद कर घटना में शामिल आटो व ईंट बरामद कर ली। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

    एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को सेवाधाम की महामाया कुंज कालोनी निवासी रवि ने लोनी बार्डर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर के बाहर खेल रहा 10 वर्षीय बेटे लापता हो गया है। तलाश करने पर भी नहीं मिला। मुकदमा दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम गठित की।

    पुलिस को छानबीन करने पर जानकारी मिली कि 10 वर्षीय बच्चे की कालोनी में रहने वाले आटो चालक धर्मेंद्र उर्फ राजू, रोहित उर्फ कृष्णा व उनके साथी गुड्डू निवासी डी-540 अशोक नगर दिल्ली ने हत्या कर दी है। जानकारी के बाद लोनी बार्डर थाना पुलिस ने शनिवार रात्रि चेकिंग के दौरान लोनी बार्डर से तीनों आरोपित धर्मेंद्र, रोहित व गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पानी भरे तालाब से बच्चे के शव को बरामद कर लिया।

    आरोपित धर्मेंद्र उर्फ राजू ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज है और वह ढाई लाख का लोन लेने का प्रयास कर रहा था। मृतक बच्चे के ताऊ राम किशोर ने लोन कराने के लिए 15 हजार रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद भी वह लोन नही करा सका। लोन न कराने की बात उसकी अच्छी नहीं लगी, जिससे उसने मन ठान लिया कि 15 हजार रुपये का इनसे या इनके परिवार से बदला लेना है।

    10 जुलाई की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे रवि का 10 वर्षीय देवा नाम का बच्चा बाहर खेल रहा था। उसी समय आटो में बिठाकर दिल्ली घुमाने के बहाने उसे ले गया और नरेला दिल्ली ले जाकर अपने बेटे और गुड्डू साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर तालाब में फेंक कर भाग गए।

    घुमाने के बहाने ले गया था बच्चे को

    आरोपित ने बताया कि बच्चे का परिवार महामाया कुंज कालोनी में सामने ही रहता है। वह पहले भी देवा को आटो में बैठा कर घुमाके ले आता था। 15 हजार का बदला लेने व रुपये लेने की योजना बनाई तो उसको 10 जुलाई का घुमाने के बहाने आटो में बैठा लिया और दिल्ली नरेला औद्योगिक क्षेत्र में ले जाकर रात्रि करीब दो बजे गला दबाकर और ईंट से सिर कुचल उसकी हत्या कर दी।

    थाने का किया घेराव

    मृतक के स्वजन ने बच्चे की मौत से आक्रोशित होकर रविवार सुबह कॉलोनीवासियों के साथ लोनी बार्डर थाने का घेराव किया। स्वजन ने बताया कि परिवार में इकलौता बेटा था। अचानक हुई बेटे की हत्या से पूरा परिवार टूट चुका है। थाने का घेराव करते समय मृतक के माता-पिता फूट फूटकर रोने लगे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहने लगे कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज हमारा देवा जिंदा होता।

    कॉलोनीवासियों ने बताया कि देवा कक्षा चार का छात्र था। पढ़ने में तेज था। बड़ा हंसमुख और चंचल स्वभाव का था। पोस्टमार्टम के बाद लोनी पहुंचे शव का स्वजनों ने नम आंखों से रविवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner