'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तान बाबू', सोशल मीडिया पर छाया Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट किया जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए। यह कार्रवाई पहलगाम में 26 लोगों की मौत के बाद की गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर सेना की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री का आभार जताया। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
शालिनी देवरानी, दक्षिणी दिल्ली। हमारी सेना का आभार और धन्यवाद, जिन्होंने आपरेशन सिंदूर के जरिए न्याय दिलाया। भारत है, झुकेगा नहीं...प्रधानमंत्री और सेना ने कर दिखाया। आपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया जो कहते हैं करके दिखाते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया 'आपरेशन सिंदूर'
सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह कुछ इसी तरह के स्टेटस और पोस्ट छाए रहे। देर रात पाकिस्तान पर हुए जवाबी हमले "आपरेशन सिंदूर" को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग फोटो और स्टेटस लगाकर प्रधानमंत्री और सैनिकों को आभार जताते रहे।
भारत की ओर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। इंटरनेट मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर सुबह इसे लेकर संदेशों की बाढ़ देखी गई। जैसे ही इस कार्रवाई के बारे में पता चला यूजर्स ने फोटो और संदेश साझा कर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया।
वहीं, आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए इस कदम को लेकर खूब प्रशंसा की। धीरेन कांबोज ने लिखा आपरेशन सिंदूर...जय हिंद। अजय प्रताप ने पोस्ट किया जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना। साक्षी ने लिखा कि आपरेशन सिंदूर- इंडियन आर्मी स्ट्राइक। जय भारत-जय हिन्दुस्तान।
वाट्सएप पर भी बदले फोटो और स्टेटस
वाट्सएप पर भी लोगों ने प्रोफाइल फोटो और स्टेटस बदलकर सेना की इस कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की। आशीष ने लिखा हमारी सेना पर हर भारतवासी को गर्व है। पहलगाम में निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत पर भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत झुकेगा नहीं।
वहीं, पीयूष ने लिखा अब आग बुझाने के लिए पानी चाहिए क्या? पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था। इस दौरान ये बात भी सामने आई थी कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा था और कहा था मोदी को बता देना।
इस जवाबी कार्रवाई के बाद लोग हल्के-फुल्के अंदाज में पाकिस्तान की चुटकी भी लेते दिखे। राज नेहरू ने पोस्ट किया एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तान बाबू। वहीं, सुमन ने पोस्ट किया तुमने कहा-मोदी को बता देना, आज मोदी ने बता दिया।।
प्रसिद्ध हस्तियों ने भी जताया आभार
शहर की कई नामचीन हस्तियों, नेताओं और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस कार्रवाई पर खुशी जताई। पद्मभूषण व पद्म विभूषण डा. सोनल मानसिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा- भारत आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दृढ़ संकल्प है। आपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों को आशीर्वाद, शुभकामनाएं और आभार, यह बुराई को नष्ट करने के लिए शाश्वत संघर्ष की याद दिलाता है। भारत माता की जय। वंदे मातरम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।