Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपके पिताजी को शर्म आ रही होगी, वोट के लिए खुलेआम...', भाजपा के पूर्व सांसद पर भड़के केजरीवाल

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर इस समय दिल्ली का सियासी पारा हाई है। इन सबके बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद पर जमकर निशाना साधा। आतिशी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

    By Monu Kumar Jha Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 25 Dec 2024 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Chunav: अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर साधा निशाना।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं। जिसके बाद से दिल्ली की राजनीति जोरों पर है।

    इस सबके बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा (Delhi BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर्स से मांग रहे नोट के बदले वोट-केजरीवाल

    केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा कि-"ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।"

    वहीं पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "भाजपा आज वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। प्रवेश वर्मा जी के सरकारी बंगले- 20 विंजर प्लेस- पर स्थानीय महिलाओं को ₹1100 कैश में दिए जा रहे थे।

    ED और CBI को तुरंत छापे के बाद करे गिरफ्तारी-आतिशी

    इसके साथ मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी था। हमारे पास यह सूचना है कि अभी भी घर के अंदर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है। ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर, प्रवेश वर्मा जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें: 'महिला सम्मान और संजीवनी योजना से बौखला गए...', आतिशी को कर सकते हैं गिरफ्तार; दो विभागों के नोटिस पर बोले केजरीवाल