Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: अवैध लिंग परीक्षण पर लगेगी रोक, इसके जरिए डायग्नोस्टिक सेंटरों पर रखी जाएगी नजर

    By Ritika Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में अवैध लिंग निर्धारण पर रोक लगाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल निगरानी और अनुपालन प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त करेगा और डायग्नोस्टिक सेंटरों की रियल टाइम में निगरानी की जा सकेगी। इस पोर्टल के जरिए अवैध लिंग निर्धारण पर रोक लगेगी और डायग्नोस्टिक सेंटरों की रियल टाइम में निगरानी की जा सकेगी।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने पोर्टल को लॉन्च किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। परिवार कल्याण निदेशालय ने दिल्ली सचिवालय में गर्भधारण पूर्व एवं गर्भावस्था पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया।

    एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च

    इस कार्यशाला में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ और अन्य संबंधित हितधारक शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इस दौरान पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल निगरानी और अनुपालन प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोर्टल के जरिए अवैध लिंग निर्धारण पर रोक लगेगी और डायग्नोस्टिक सेंटरों की रियल टाइम में निगरानी की जा सकेगी, जिससे मैनुअल प्रक्रियाओं की बजाय डिजिटल निगरानी को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने के लिए सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

    अवैध लिंग निर्धारण पर लगाम लगाएगी पोर्टल

    राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यजीत कुमार ने पोर्टल की कार्यप्रणाली और इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह नया पोर्टल अवैध लिंग निर्धारण गतिविधियों को रोकने और अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1 अप्रैल से ओवरएज वाहनों के ईंधन भरवाने पर लगेगी रोक, 80% पेट्रोल पंप पर लगेंगे स्पेशल डिवाइस