ऑनलाइन शॉपिंग में मोबाइल के बदले साबुन-बिस्किट, फिर मांगे 16 हजार रुपये; डिलीवरी ब्वॉय के आने पर जो हुआ...
ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां एक कॉलेज कर्मचारी ने कैश ऑन डिलीवरी के जरिए मोबाइल फोन मंगवाया लेकिन पार्सल में साबुन और बिस्किट के पैकेट मिले। बाद में दूसरा डिलीवरी ब्वॉय असली मोबाइल लेकर आया लेकिन उसके लिए दोबारा पेमेंट मांगी गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मालवीय नगर थाने में बीएनएस की धारा 318 और 319 के तहत मामला दर्ज कराया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मालवीय नगर थाना क्षेत्र के शेख सराय स्थित एक कॉलेज के कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एक शॉपिंग वेबसाइट से कैश ऑन डिलीवरी के जरिए मोबाइल फोन मंगवाया था। डिलीवरी ब्वॉय से पार्सल मिलने के बाद उसने ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी।
पार्सल में साबुन और बिस्किट के पैकेट
बाद में जब पार्सल खोला तो उसमें साबुन और बिस्किट के पैकेट थे। थोड़ी देर बाद दूसरा डिलीवरी ब्वॉय पार्सल लेकर आया। उसमें मोबाइल था, लेकिन उसके लिए दोबारा पेमेंट मांगी गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 11 फरवरी को उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन का इस्तेमाल कर फोन ऑर्डर किया था। 12 फरवरी को उनके पास एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि अगले दिन उन्हें डिलीवरी मिल जाएगी।
अगले दिन यानी 13 फरवरी को व्यक्ति ने पीड़ित को सुबह करीब 11 बजे तीन बार कॉल की। उसने शॉपिंग वेबसाइट की पैकेजिंग में एक मोबाइल फोन का बॉक्स दिया, जो उन्होंने ऑर्डर किया था।
16,680 रुपये का भुगतान
इसके बाद उन्होंने यूपीआई के जरिए 16,680 रुपये का भुगतान किया। जब पार्सल खोला तो बॉक्स में साबुन और बिस्किट का पैकेट मिला। कॉल करने पर डिलीवरी ब्वॉय ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर शिकायत करने का सुझाव दिया।
इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। वेबसाइट पर मेल का भी कोई जवाब नहीं आया। उसी दिन एक और डिलीवरी ब्वॉय मोबाइल का पार्सल लेकर पहुंचा और 16,680 रुपये का अतिरिक्त भुगतान मांगा।
इस पर उन्होंने पार्सल लेने से मना कर दिया और मालवीय नगर थाने में बीएनएस की धारा 318 (धोखाधड़ी) और 319 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Pitbull Dog ने शेल्टर वर्कर पर किया हमला, कराहते शख्स का VIDEO देख फटी रह जाएंगी आंखें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।