Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: पिटबुल ने शेल्टर वर्कर पर किया हमला, 10 मिनट तक नोचा; चीख-पुकार पर पड़ोसियों ने छत से फेंका पानी

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 03 Mar 2025 04:29 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 108 स्थित एक मकान में बने डॉग शेल्टर में एक पिटबुल कुत्ते ने कर्मचारी पर हमला कर दिया। पिटबुल करीब 10 मिनट तक कर्मचारी पर हमला करता रहा। शेल्टर में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने युवक को बचाया। पिटबुल ने हमला कर युवक का पैर पकड़ लिया। घटना सोमवार सुबह की है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

    Hero Image
    डॉग शेल्टर में एक पिटबुल कुत्ते ने कर्मचारी पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-108 स्थित एक घर में बने डाग शेल्टर में कुत्तों की देखभाल करने वाले एक कर्मचारी को पिटबुल ने बुरी तरह नोच लिया। युवक शेल्टर में कुत्तों की देखभाल करता था।

    सोमवार सुबह भी वह पिटबुल की देखभाल करने व उसे खाना खिलाने गया था। करीब 10 मिनट तक पिटबुल ने युवक के पैर को पकड़े रखा। चीख-पुकार पर पड़ोसियों ने छत से पानी फेंका। शेल्टर संचालक ने भी छुड़ाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिटबुल ने 100 मीटर तक किया पीछा, काटना पड़ेगा पैर

    आवासीय सेक्टर-108 स्थित सी-100 मकान नंबर में डाग शेल्टर बना है। यहां करीब 10 कुत्ते हैं। कानपुर निवासी विशाल यहां कुत्तों की देखभाल करते हैं। अन्य कर्मचारी भी यहां रहते हैं। सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे विशाल पिटबुल को खाना देने गए थे।

    करीब 100 मीटर तक कूड़ा गाड़ी का किया पीछा

    पिटबुल से छूटने के बाद युवक गेट से बाहर निकला व सड़क से गुजर रही कूड़ा गाड़ी पर लटक गया। पिटबुल ने करीब 100 मीटर तक कूड़ा गाड़ी का भी पीछा गया। पिटबुल के मुंह पर लगे खून को देख सेक्टर में भी भगदड-सी मच गई। शेल्टर संचालक ने पिटबुल के पट्टे को पकड़ा व उसे शेल्टर में बंद किया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

    आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि शेल्टर मालिक के साथ सेक्टर का सुपरवाइजर ने युवक को इलाज के सेक्टर-110 के एक अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घाव अधिक गहरा बताया है। संक्रमण के चलते पैर काटने की बात कही है। युवक को अब दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

     हमलावर कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारी किस तरह संघर्ष कर रहा है। कुत्ते ने शख्स के पैर को अपने जबड़े में जकड़ रखा है। दर्द से कराहते शख्स का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।