Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल से मिला ट्रांसपोर्टर निकला ठग, दिल्ली से बिहार भेजा गया सात लाख रुपये का सामान लेकर फरार; केस दर्ज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:44 PM (IST)

    मालवीय नगर में एक व्यक्ति को बिहार सामान भेजने के लिए ऑनलाइन ट्रांसपोर्टर ढूंढना भारी पड़ा। धोखेबाजों ने उसका सामान और 55 हजार रुपये लूट लिए। जब सामान नहीं पहुंचा तो उन्होंने और पैसे की मांग की। पीड़ित प्रभाकरण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। पीड़ित का सामान 7 लाख रुपये का था।

    Hero Image
    गूगल पर ढूंढा ट्रांसपोर्टर का नंबर, सामान और रुपये लेकर हुआ फरार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मालवीय नगर से बिहार सामान भेजने के लिए एक व्यक्ति को गूगल से ऑनलाइन ट्रांसपोर्टर का नंबर ढूंढना भारी पड़ गया।

    ट्रांसपोर्टर पीड़ित का सामान और 55 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। सामान नहीं पहुंचने पर पीड़ित ने फोन किया तो ठगों ने सामान लौटाने की एवज में और रुपये मांगे। पीड़ित प्रभाकरण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालवीय नगर में रहने वाले प्रभाकरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने काम के सिलसिले में वह बिहार के सहरसा में रह रहे है। वह 10 अगस्त को सहरसा से दिल्ली आए थे।

    यहां से उन्हें अपना सामान बिहार भिजवाना था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसपोर्टर का नंबर सर्च किया। थोड़ी देर बाद ही उन्हें कई फोन आने लगे। इस पर उन्होंने एक व्यक्ति से बातचीत की। उसने खुद को ट्रांसपोर्टर बताया।

    पीड़ित के अनुसार बातचीत में ट्रांसपोर्टर ने सारे सामान की पैकिंग, लोडिंग और पहुंचाने का किराया 55 हजार रुपये तय हुआ।

    पीड़ित के अनुसार सारी बातचीत होने के बाद 13 अगस्त को उनके घर सुरेंद्र नाम के व्यक्ति पांच लोगों को लेकर आया और सामान पैक कर दो छोटी गाड़ियों में लोड कर लिया। पीड़ित ने उन्हें रुपये भी आनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

    मगर जब उनका सामान बिहार नहीं पहुंचा तो उन्होंने ट्रांसपोर्टर के नंबर पर फोन किया। इस पर आरोपित ने उन्हें धमकाते हुए सामान वापस लेने के लिए 85 हजार रुपये की मांग की।

    पीड़ित के अनुसार ट्रक में करीब सात लाख रुपये कीमत का सामान था। शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच करने के बाद पुलिस ने 13 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, दिल्ली-यूपी से चार तस्कर गिरफ्तार, 3.5 करोड़ की हेरोइन बरामद