Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, दिल्ली-यूपी से चार तस्कर गिरफ्तार, 3.5 करोड़ की हेरोइन बरामद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:46 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर 3.5 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। आरोपियों में सुरेंद्र पांडे नईम नीरू और नजीर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि ये तस्कर दिल्ली के युवाओं को निशाना बनाते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    3.5 करोड़ की हेरोइन के साथ चार ड्रग तस्करों को दबोचा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 531 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.5 करोड़ से अधिक है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नंद नगरी के सुरेंद्र पांडे, नीरू, यूपी, फरीदपुर के नईम और बरेली के नजीर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    301 ग्राम हाई क्वालिटी हेरोइन बरामद

    उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में और इंस्मेक्टर मंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने ड्रग्स तस्करों पर कड़ी निगरानी बनाए रखी। सबसे पहले गुप्त जानकारी के आधार पर टीम ने दिल्ली के नंद नगरी से सुरेंद्र पांडे को गिरफ्तार किया और उसके पास से 301 ग्राम हाई क्वालिटी हेरोइन बरामद की।

    छापा मारते हुए किया गिरफ्तार

    पूछताछ में उसने अपने सहयोगी नईम की जानकारी दी, जिसे राजस्थान के जयपुर से दबोचा गया। उसके कब्जे से 120 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद 16 सितंबर को आरोपित नीरू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सप्लायर नजीर के बारे में जानकारी साझा की। टीम ने बरेली में छापा मारते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    ऐसे बन गए ड्रग तस्कर...

    पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपित स्कूल ड्राॅपआउट हैं और पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। आसान पैसों के लालच में आकर, वे ड्रग नेटवर्क में शामिल हो गए। वह दिल्ली के शहरी इलाकों में युवाओं को निशाना बनाते थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों व आपूर्तिकर्ताओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वरूप नगर में युवक की हत्या, 6 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, मामूली झगड़े में पेट में घोंपा चाकू