Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना की आड़ में ठगी! पुलिस में शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग

    दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के नाम पर महिलाओं और अन्य लोगों से निजी जानकारी और ओटोपी लेकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। रोहिणी जोन के पूर्व चेयरमैन मनीष चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। कई महिलाओं से निजी जानकारियों के साथ-साथ ओटीपी के माध्यम से फोन का भी एक्सेस लिया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 29 Dec 2024 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के नाम पर ठगी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। महिला सम्मान और संजीवनी योजना के नाम पर महिलाओं और अन्य लोगों से निजी जानकारी और ओटोपी लेकर ऑनलाइन ठगी के मामले में रोहिणी जोन के पूर्व चेयरमैन मनीष चौधरी ने रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल व विजय विहार एसएचओ अजय कुमार यादव को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष चौधरी का आरोप है कि रिठाला विधानसभा में कई जगहों पर ऑनलाइन फार्म भरने के नाम पर ओटीपी लिए जा रहे हैं। लोगों से शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग इस योजना की आड़ में लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। कई महिलाओं से निजी जानकारियों के साथ-साथ ओटीपी के माध्यम से फोन का भी एक्सेस लिया जा रहा है। 

    जो लोग फॉर्म भर चुके हैं, उममें भी ठगी का डर

    चौधरी ने कहा कि लोगों की शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग जब से ऑनलाइन फार्म भरे हैं, उसे भी ऑनलाइन ठगी का डर बना हुआ है। वहीं, कई ऐसे लोग भी इन फॉर्मों को भर रहे हैं, जिनका समाज में काफी खराब छवि है। इन्होंने एसएचओ विजय विहार व डीसीपी रोहिणी से मांग की है कि जब तक सरकार की ओर से अधिकृत योजना ना आए, तब तक इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाएं। वहीं, लोगों के साथ जालसाजी न हो, इसको लेकर कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ लोकलुभावन वादों से सशक्त नहीं होंगी नारी, धरातल पर काम जरूरी; AAP ने महिला वोटर्स को साधने के लिए उठाए कई कदम