Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के पहले दिन ही दहली दिल्ली, चालक ने स्कूटी सवार मां और इकलौते बेटे को कार से कुचला, फिर दोनों को मरने तक घसीटा

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 10:11 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कंझावला जैसी घटना हुई है और यह घटना नए साल के पहले दिन ही हुई है। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मां के जन्मदिन पर स्कूटी से मंदिर जा रहे मां-बेटे को मारुति ईको-वैन चालक ने रौंद दिया। टक्कर मारने के बाद भी वैन नहीं रुकी। चालक स्कूटी समेत मां-बेटे को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

    Hero Image
    घर के बाहर शोकाकुल परिजन व क्षेत्रीय निवासी और मां-बेटे का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कंझावला जैसी घटना हुई है, और यह घटना नए साल के पहले दिन ही हुई है। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मां के जन्मदिन पर स्कूटी से मंदिर जा रहे मां-बेटे को मारुति ईको-वैन चालक ने रौंद दिया। टक्कर मारने के बाद भी वैन नहीं रुकी। चालक स्कूटी समेत मां-बेटे को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटी सवारों को टक्कर मारने के बाद चालक ने एक कार, एक बाइक और एक राहगीर को भी टक्कर मार दी और अंत में बुराड़ी फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकराकर वैन रुक गई। तेज रफ्तार के दौरान यह हादसा चालक को अचानक मिर्गी का दौरा आ जाने के कारण हुआ।

    लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ा

    हादसे में मां आशा महाजन(52) और इनके बेटे कनिक महाजन(26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार रिंकू(30) व राहगीर गंगा प्रसाद(31) बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वैन चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी दीपालपुर, सोनी निवासी चालक राजू(39) की जमकर पिटाई लगाई गई। मारपीट से वह भी जख्मी हो गए।

    चालक ने बताया, उसे आया था मिर्गी का दौरा

    सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सब्जी मंडी मोर्चरी भेजा। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि राजू को मिर्गी के दौरे आते हैं। हादसे के समय उसे मिर्गी का दौरा आया था, जिसके बाद वह वैन से अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने मां-बेटे समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी।

    पुलिस ने मारपीट के बाद जख्मी हुए राजू को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से मिर्गी के इलाज के पर्चे और दवाइयां बरामद हुई हैं। हादसे के समय वह सोनीपत से सवारी लेकर दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन आ रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

    ऐसे हुआ हादसा

    आशा महाजन अपने परिवार के साथ बुराड़ी की तोमर कॉलोनी में रहती थीं। इनके परिवार में पति वेद प्रकाश महाजन के अलावा एक शादीशुदा बेटी है, जो पति सूरज के साथ रोहिणी सेक्टर-3 में रहती है। कनिक इनका इकलौता बेटा था। आशा के पति वेद प्रकाश सेना से रिटायर हैं। बेटे ने चंडीगढ़ से लॉ करने के बाद वजीरपुर की एक आईटी कंपनी में नौकरी शुरू की थी।

    ये भी पढ़ें- साल का पहला दिन, कार से 26 KM घसीटा और अंजलि की दर्दनाक मौत... एक जनवरी को सिहर उठा था पूरा देश; पढ़ें कंझावला कांड की पूरी घटना

    सोमवार को नए साल के पहले दिन के अलावा आशा का जन्मदिन था। दोपहर खाना खाने के बाद कनिक ने मां से मंदिर चलने के लिए कहा। दोनों निरंकारी पार्क के पास वाले मंदिर जाने के लिए स्कूटी से निकले। जैसे ही दोनों बुराड़ी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, अचानक पीछे से आई मारुति ईको वैन ने स्कूटी को टक्कर मार दी।