Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: कॉमन टॉयलेट साफ करने को लेकर मारपीट, एक को चाकू गोदकर मार डाला; दो लोग घायल

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 11:58 AM (IST)

    दिल्ली के गोविंदपुरी में एक पड़ोसी झगड़े ने एक व्यक्ति की जान ले ली। कॉमन टॉयलेट को साफ करने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों को बुरी तरह पीटा गया और चाकू मारा गया। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    गोविंदपुरी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गोविंदपुरी में पड़ोसियों के बीच झगड़े में एक शख्स की जान चली गई। शुक्रवार रात कॉमन टायलेट साफ करने को लेकर पड़ोसियों के तीन लोगों को बुरी तरह पीटा और चाकू भी मारा। इस दौरान घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक झगड़ा कामन टायलेट को लेकर शुरू हुआ था। पड़ोसियों ने सुधीर, उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को पीटकर घायल कर दिया था। इनमें से सुधीर की मौत हो गई है। प्रेम (22) बयान के लिए अयोग्य है और सागर (20) को छुट्टी दे दी गई है।

    एक परिवार ने की मारपीट

    मामले में पुलिस ने आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों संजय, राहुल व एक नाबालिग को पकड़ा है। भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है।

    कई जगह चाकू से वार

    आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर छह स्थित बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं। दोनों का टॉयलेट कॉमन था। मृतक के शरीर पर दिल के पास और चेहरे व सिर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं। गोविंदपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में सुबह-सुबह मर्डर, बर्तन कारोबारी को दो बदमाशों ने गोलियों से भूना