Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस: दिल्ली को दहलाने की साजिश, आतंकी खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jan 2018 08:44 AM (IST)

    आतंकी हमले के खतरे को देखते दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने दिल्ली के मुख्य बाजारों व सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

    गणतंत्र दिवस: दिल्ली को दहलाने की साजिश, आतंकी खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मेहमान के तौर पर आने वाले आसियान देशों के प्रतिनिधियों पर आतंकी हमले का खतरा है। आतंकी हमले के खतरे को देखते दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने दिल्ली के मुख्य बाजारों व सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है, खासकर बॉर्डर वाले इलाके में निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के छिपे होने की आशंका

    खुफिया एजेंसियों से मिले की इनपुट के मुताबिक, जामा मस्जिद, मजनू का टीला, बटला हाउस, कृष्णा नगर, अर्जुन नगर, दिल्ली और एनसीआर की अवैध कॉलोनियों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। खुफिया इनपुट से यह जानकारी भी सामने आई है कि आतंकी कुछ नए तरीकों का इस्तेमाल कर दिल्ली को दहला सकते हैं।

    नए तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं आतंकी 

    आतंकी लाउडस्पीकर और एम्पिलीफायर में आईडी (IED) लोड कर किसी समारोह में हमला कर सकते हैं।आतंकी आईडी ब्लास्ट के लिए टॉर्च, परफ्यूम, बॉटल, टॉय और कैमेरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेटल डिटेक्टर से बचने के लिए आतंकी नॉन मेटल आईडी (non metal IED) का भी इस्तेमाल आत्मघाती हमले के लिए कर सकते हैं। 

    मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार

    गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस से दिल्ली में भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार हुआ है। भारत में 'लादेन' नाम से कुख्यात आतंकी और इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापकों में से एक अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था। कुरैशी पर चार लाख रुपये का इनाम घोषित था और उसकी तलाश पुलिस पिछले कई वर्षों से कर रही थी।

    सुरक्षा को लेकर सतर्क

    यहां यह भी बता दें कि दिल्‍ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होन की सूचना मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते राजधानी हाई अलर्ट पर है।दिल्ली में लगभग आधा दर्जन ऐसे बाजार हैं जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ हर समय रहती है। ऐसे में इन बाजारों बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। निगरानी रखने के लिए मचान भी बनाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। जांच कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जा सकती है। लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    मेट्रो में ली जा रही है तलाशी

    मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी यात्रियों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही मेट्रो स्टेशन परिसर में सीआरपीएफ जवानों की अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में तैनाती की गई है। इसके अलावा मेट्रो की पार्किग में भी वाहन की जांच होने के बाद गाड़ी को अंदर जाने दिया जा रहा है।

    जगह-जगह है बैरीकेडिंग

    सड़क पर वाहनों की जांच करने के लिए जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है। द्वारका, तिलक नगर, आर्य समाज रोड, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन सहित कई अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। रात के समय हर इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मी पीसीआर वैन के अलावा बाइक पर भी गश्त कर रहे हैं।

    लोगों को किया जा रहा जागरूक

    लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएं। किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखें तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस इन दिनों साइबर कैफे पर भी नजर रख रही है। पुलिस के अनुसार सभी साइबर कैफे संचालकों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि जो भी यहां आए उससे पहचान पत्र लिया जाए। जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, पार्किंग में नहीं खड़ी सकेंगे गाड़ियां

    यह भी पढ़ें: मगरमच्छ से लड़कर सात साल की बच्ची ने बचाई बहन की जान, नाम है ममता

    comedy show banner
    comedy show banner