Delhi News: वीडियो कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर आई नग्न लड़की, और जीना हो गया मुहाल
Delhi News एक सप्ताह के भीतर ठगों ने पीड़ित को डरा धमका कर करीब 62 हजार रुपये ठग लिए। उसे गिरफ्तारी एफआइआर करने अलावा बदनाम करने की धमकी दी गई। आरोपितों ने पीड़ित को वीडियो भेज दोस्तों और परिवार के लोगों को वीडियो भेजने की धमकी देकर पैसे लिए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सेक्सटार्शन गिरोह कैसे आम आदमी का जीना मुहाल कर देता है इसका अंदाजा शायद रंजीत नगर के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन अनुज को नहीं था। उनकी गलती बस यह थी कि उन्हेंने अपने वाट्सएप पर आई वीडियो कॉल को रिसीव कर लिया। ऐसा करते ही उनके मोबाइल की स्क्रीन पर एक नग्न लकड़ी दिखने लगी, उन्होंने तुरंत कॉल काट दिया। इसके बाद उनका जीना मुहाल कर दिया गया।
बदनाम करने की दी गई धमकी
गिरफ्तारी, एफआइआर करने अलावा बदनाम करने की धमकी दी गई। पीड़ित बेहद डर गया और एक सप्ताह के भीतर उनसे करीब 62 हजार रुपये ले लिए गए। परेशान होकर उन्होंने मध्य जिले के कमला नगर स्थित साइबर सेल थाना पुलिस की मदद मांगी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 18 नवंबर को मामला दर्ज कर लिया है।
आ रहे थे धमकी वाले फोन कॉल
पीड़ित अनुज कुमार को गत पांच नवंबर को वाट्सएप पर वीडियो कॉल आया था। कॉल रिसीव करते ही एक लड़की नग्न अवस्था में अश्लील हरकत करते हुए दिखी। उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। 10 मिनट बाद उनके वाट्सएप एक वीडिया आया, जिसमें एक नग्न युवती उनके साथ नजर आ रही है। इसके बाद उन्हें धमकी वाले फोन कॉल आने शुरू हो गए। एक सप्ताह में उन्हें इतना परेशान किया गया कि उन्होंने अपनी कमाई के सारे पैसे करीब 62 हजार रुपये ठगों को दे दिए।
तीन तरीके से हुई ठगी...
- आरोपितों ने पीड़ित को वीडियो भेज दोस्तों और परिवार के लोगों को वीडियो भेजने की धमकी देकर पैसे लिए।
- यूट्यूब का कर्मचारी बनकर पीड़ित को कहा कि इंटरनेट मीडिया पर आपकी अश्लील वीडियो बनी है, इस पर पीड़ित से जुर्माने के नाम पर पैसे लिए।
- इसके बाद ठगों ने पुलिसकर्मी बन पीड़ित को कॉल किया और इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के अपराध में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी का डर दिखा कर पैसे लिए।
बरतें सावधानी
- इंटरनेट मीडिया पर किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें।-अनजान नंबर से आई वाट्सएप वीडियो कॉल रिसीव नहीं करें।
- इंटरनेट मीडिया के जरिये बना कोई दोस्त अगर बहुत जल्द आपसे अंतरंग होने का प्रयास करे तो सावधान हो जाएं।
- ठगी का शिकार होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।