Delhi: हैदराबाद की युवती से दिल्ली में हैवानियत, अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता की शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित की पहचान हैदराबाद के कार्तिक प्रसाद के रूप में हुई है। पीड़िता भी हैदराबाद की रहने वाली है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता की शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित की पहचान हैदराबाद के कार्तिक प्रसाद के रूप में हुई है। पीड़िता भी हैदराबाद की रहने वाली है। आरोप है कि आरोपित ने आखिरी बार न्यू फ्रेंड्स कालोनी इलाके में स्थित एक होटल में युवती से दुष्कर्म किया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपित कार्तिक प्रसाद से पीड़िता की मुलाकात हैदराबाद में हुई थी। जहां आरोपित ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और फिर हैदराबाद स्थित एक होटल में बुलाया। यहां पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया और कई अश्लील तस्वीरें भी ले लीं।
फोटो खत्म करने का बहाना देकर फिर बुलाया
इसके बाद फोटो को नष्ट करने की बात कहकर आरोपित ने पीड़िता को दोबारा बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया। वहीं, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपित शादी करने की बात कहने लगा।
दिल्ली-हैदराबाद में कई बार किया दुष्कर्म
इसके बाद दिल्ली व हैदराबाद के कई होटलों में धोखाधड़ी व जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर मामले में जीरो एफआइआर दर्ज करते हुए न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।