NEET UG Exam 2022: नीट यूजी परीक्षा की OMR में हेरफेर का मामला, HC ने एनटीए को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
NEET UG Exam 2022 याची को एक सप्ताह के अंदर प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने कहा कि 31 अगस्त को एनटीए ने आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ-साथ उम्मीदवारों की ओएमआर शीट जारी की।

नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। NEET UG Exam 2022: नीट यूजी-2022 की परीक्षा की आप्टिकल मार्क रिकागनेशन (ओएमआर) में हेरफेर का मामला सामने आया है।शिकायत के बावजूद भी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से कोई जवाब नहीं मिलने पर महिला अभ्यर्थी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने कहा कि एनटीए को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।
साथ ही याची को एक सप्ताह के अंदर प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता अंजलि की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने कहा कि 31 अगस्त को एनटीए ने आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ-साथ उम्मीदवारों की ओएमआर शीट जारी की।
उनकी मुवक्किल ने एनटीए की वेबसाइट से अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड की तो दस्तावेज पर उनके हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान थे, लेकिन रोल नंबर गलत था।इसके अलावा टेक्स्ट बुकलेट नंबर भी ओवरराइटिंग की गई और टेक्स्ट बुकलेट नंबर के लिए ओएमआर प्रतिक्रियाओं के दो अलग-अलग सेट भरे गए हैं।इससे विसंगति और हेरफेर का स्पष्ट संकेत मिलता है।
उन्होंने कहा कि उनकी मुवक्किल एनटीए से आठ को मिले ईमेल को देखकर हैरान रह गई। इसमें दिए गए स्कोर कार्ड में 720 में 389 अंकों के साथ उन्हें 89.10 प्रतिशत प्राप्त होने की जानकारी दी गई।इस ईमेल उनका रोल नंबर सही था।
इन विसंगतियों को उन्होंने एनटी के सामने पेश किया।लेकिन, एनटीए की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।याची ने कहा कि उनके ओएमआर में हेरफेर किया गया है, ऐसे में उनके परिणाम में संधोधन करके 720 में 619 अंक अर्जित करने के संबंध में निर्देश दिया जाए।
उधर, शिक्षा निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 1700 से अधिक निजी स्कूलों में 50 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी की सीटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन सीटों को भरने के लिए कंप्यूटराइज्ड ड्रा के माध्यम से चयनित छात्रों को सीटें आवंटित कर दी गई है। इसके बाद भी 10 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई है। इन सीटों को भरने के लिए छात्रों से नए सिरे से आवेदन मांगे थे जिस पर सोमवार से आवेदन शुरू भी हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।