ओखला विहार में तीन साल बाद खत्म होगी पानी की किल्लत, लगेंगे आठ नए नलकूप; पाइपलाइन भी बदलेंगी
ओखला विहार में तीन साल से खराब नलकूपों की समस्या अब दूर होगी। पांचों ब्लॉक में आठ नए नलकूप लगाए जाएंगे जिनमें से तीन की बोरिंग शुरू हो चुकी है। पहले निवासियों को पीने और दैनिक कार्यों के लिए पानी खरीदना पड़ता था। शिकायत के बाद सुनवाई न होने पर लोगों ने भूख हड़ताल की जिसके बाद विधायक ने जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। पाइपलाइनें भी बदली जाएंगी।

मुहम्मद रईस, दक्षिणी दिल्ली। ओखला विहार में सोमवार को तीन नलकूपों की बोरिंग का काम शुरू हो गया। पांचों ब्लाक में पिछले तीन साल से नलकूप खराब पड़े थे। पीने के साथ ही दैनिक कार्यों के लिए भी लोगों को पानी खरीदना पड़ता था।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभाग से शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने पर लोग भूख हड़ताल पर बैठे। स्थानीय विधायक ने नलकूप बोरिंग का काम जल्द शुरू कराने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म कराई थी। विधायक के मुताबिक ओखला विहार में कुल आठ नलकूप लगाए जाने हैं।
सरकारी नलकूप से पानी की सप्लाई लगभग 25 वर्षों से हो रही
बता दें कि इलाके में सरकारी नलकूप से पानी की सप्लाई लगभग 25 वर्षों से हो रही है। पिछले तीन वर्ष से नलकूप खराब है। लोगों के मुताबिक मरम्मत के लिए कई बार विधायक कार्यालय के चक्कर काटे, आश्वासन मिला पर काम नहीं हो पाया। पीने के लिए तो पहले भी पानी खरीदना पड़ता था, पर पिछले तीन वर्ष से लगभग सवा लाख की आबादी को कपड़े व बर्तन धोने जैसे कामों के लिए भी खरीदकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ता था।
समस्या का निदान न होता देख जावेद हसन खान, मोहम्मद जाहिद और शहजाद अली इदरीसी ने 29 जून को कहकशां मस्जिद के पास भूख हड़ताल शुरू की। एक जुलाई की रात तक शहजाद अली इदरीसी व जावेद हसन की तबीयत बिगड़ने पर विधायक प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह में बोरिंग का काम शुरू कराने का भरोसा दिया था।
बोरिंग के साथ ही पाइप लाइन बदलने की भी जरूरत
शहजाद अली इदरीसी ने नलकूप का काम शुरू होने को ओखला विहार के लोगों की जीत बताया। कहा सिर्फ नलकूप बोरिंग से काम नहीं चलेगा। पाइप लाइन काफी पुरानी है और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बोरिंग के साथ ही पाइप लाइन बदलने की भी जरूरत है, तभी लोगों तक पानी पहुंच सकेगा।
पहले से स्वीकृत तीन बोरिंग का काम शुरू हो गया है। ओखला विहार की बड़ी आबादी को देखते हुए पांच और नलकूप लगाए जाएंगे, जिनके टेंडर इसी सप्ताह निकाले जाएंगे। पाइप लाइनों को भी चेक कराया जाएगा। जहां भी जरूरत होगी क्षतिग्रस्त पाइप लाइनें बदली जाएंगी। - अमानतुल्लाह खान, विधायक, ओखला
यह भी पढ़ें- Bagpat News: पटरी किनारे टहल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, दुर्घटना के बाद दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।