Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagpat News: पटरी किनारे टहल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, दुर्घटना के बाद दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

    दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर गोठरा हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर घिटौरा के एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान तरुण के रूप में हुई है जो घटना से पहले ट्रैक के किनारे घूम रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम नहीं कराया क्योंकि परिवार ने लिखित में अनुरोध किया था।

    By Ashu Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    पटरी किनारे टहल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा। दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर गोठरा हॉल्ट के पास में पटरी के किनारे टहल रहे घिटौरा के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना ने स्वजन में कोहराम मचा है। घटना के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार दोपहर शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन 64024 करीब चार बजे गोठरा हॉल्ट से निकाली। करीब दो किमी दूरी पर घिटौरा अंडरपास के निकट टहल रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी व खेकड़ा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटाया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। आसपास गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त घिटौरा गांव निवासी 24 वर्षीय तरुण पुत्र राजेश के रूप में हुई।

    घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन में कोहराम मचा गया। स्वजन के लिखित में देने के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि ट्रैक किनारे घूम रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई। स्वजन के लिखित पत्र देने के बाद पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

    ट्रैक किनारे दो घंटे से घूम रहा था युवक

    आसपास के खेत पर मौजूद किसानों ने बताया कि युवक करीब दो घंटे से कोल्डड्रिंक की बोतल हाथ में लेकर ट्रैक के आसपास ही घूम रहा था। कुछ लोगों ने ट्रेन के आने का समय होने की बात कहकर हटाने के लिए बोला था, लेकिन वह नहीं हटा। ट्रेन के आने से पहले काफी देर तक ट्रैक पर ही बैठा भी रहा। आशंका जताई की युवक नशीले पदार्थ खाए हुए था।

    फखरपुर में गोवंशी की मौत

    रविवार सुबह फखरपुर हाल्ट पर शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर ट्रैक किनारे घूम रहे बेसहारा गोवंशी की मौत हो गई। पास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव को ट्रैक किनारे से हटाया। इसके बाद गोवंशी के शव को जंगल में दबाया।